15 फरवरी के आसपास काम शुरू
 एमजी रोड के दुरुस्तीकरण का काम 15 फरवरी के आसपास शुरू किया जाएगा। इस काम को मार्च तक खत्म किया जाना है। सिटी की लाइफ लाइन होने के कारण यह बहुत व्यस्ततम मार्ग है। इसके कारण रोड को बनाने का कारण रात में ही शुरु किया जाएगा। अगर मौसम सही रहा तो मार्च तक रोड को पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया जाएगा।
रूत्र रोड पर दोनों ओर होगा काम
भगवान टॉकीज से प्रतापपुरा चौराहे तक रोड पर 3 सेमी। की मोटाई तक दोनों ओर डामरीकरण किया जाएगा.  इसमें दो करोड़ से ज्यादा की लागत आएगी.  इसका बजट शासन ने स्वीकृत कर दिया है। एमजी रोड से भगवान टॉकीज जाते समय जगह-जगह गहरे गड्ढे होने के कारण रोड पर चलना भी मुश्किल हो गया है।
ढाई से तीन महीने में की रिपोर्ट
 एमजी रोड के ऊपर करोड़ों की लागत से तैयार होने वाले एलिवेटेड रोड की प्लानिंग की रिपोर्ट ढाई से तीन महीने में आएगी। इसके लिए दिल्ली में एक मशहूर आर्किटेक्ट को प्रपोजल तैयार कर भेजा गया है। दिल्ली की आर्किटेक्ट संस्था ने कमिश्नर प्रदीप भटनागर से ढाई से तीन महीने का समय मांगा गया है। इसमें संस्था की ओर से एमजी रोड पर बनने वाले एलिवेटिड रोड की डिजायन का खाका तैयार करेगी। इसकी पूरी प्लानिंग कर अपनी अन्तिम रिपोर्ट कमिश्नर को सौंपी जाएगी।

केसी जैन, अधीक्षण अभियंता प्रातीय खंड, आगरा

भगवान टॉकीज से प्रतापपुरा तक मरम्मत कार्य किया जाएगा। ये दो चरणों में होगा। इसकी लागत दो करोड़ रुपए आएगी। फरवरी से काम शुरू कर दिया जाएगा।