नेशनल चैंबर ने की ग्रीन गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के साथ बैठक

आगरा: नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज एंड कामर्स ने शनिवार को ग्रीन गैस लिमिटेड के पदाधिकारियों के साथ होटल अतिथि वन में बैठक की। ग्रीन गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीव मेडी ने बताया कि चैंबर के प्रयास से आगरा के 70 व्यापारियों ने आवेदन किए थे, जिनकी जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि शहर में 30 से अधिक नए सीएनजी पंप और चालू किए जाएंगे, जिससे वाहन चालकों को लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।

जल्द शुरु होंगे पीएनजी के घरेलू कनेक्शन

चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने बताया कि घरेलू कनेक्शन में बि¨लग की समस्या के संबंध में प्रबंध निदेशक ने माना कि पुराने सोफ्टवेयर की वजह से काम में विलंब हुआ है, जिससे यहां के उपभोक्ताओं पर बहुत अधिक पैसा बकाया है। दो-तीन माह में सभी उपभोक्ताओं को गैस उपभोग के बिल भेजकर बि¨लग की स्थिति को नियमित कर दिया जाएगा। पीएनजी घरेलू नए कनेक्शन शीघ्र शुरू किए जाएंगे। संजीव मेडी ने 15 दिन में वेबसाइट पर ताज ट्रेपेजियम जोन की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अधिकाधिक संख्या में छोटे उद्यमियों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों व सरकारी संस्थानों को गैस कनेक्शन देने की बात कही। चैंबर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि शहर के सभी ग्रीन गैस उपभोक्ताओं की समस्याएं शीघ्र दूर हो जाएंगी। बैठक में अनिल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सुनील ¨सघल, गोपाल खंडेलवाल, राजकुमार भगत, राजेश अग्रवाल, राकेश मंगल, मुरारीलाल गोयल, दिनेश बंसल मौजूद रहे।