वाहनों को रोकने पर हुआ विवाद
रविवार को कागारौल के किदवई इंटर कालेज मैदान में रक्षामंत्री राजनाथ ङ्क्षसह की सुबह 11 बजे से जनसभा थी। हाईवे से लगभग 200 मीटर अंदर कालेज मैदान के आसपास मैदान, खेत खाली पड़े हैं। इनमें वाहनों के खड़े करने की व्यवस्था की गई थी। सुबह दस बजे से सिकंदरा थाने पर तैनात इंस्पेक्टर क्राइम उत्तम चंद्र पटेल ने वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। इससे लोगों को असुविधा हो रही थी। व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं ने फतेहपुर सीकरी क्षेत्रीय सांसद राजकुमार चाहर को इसकी सूचना दी। दोपहर 12 बजे वे मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही फारच्यूनर और अन्य कारें भी रुक गईं। इंस्पेक्टर ने सांसद से हाथ जोड़कर गाडिय़ां अंदर जाने देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर तकरार शुरू हो गई। फारच्यूनर कार के पास खड़े सांसद ने कहा क्या बदतमीजी है? पीछे हट जा यहां से, समझ में नहीं आ रहा है। वीडियो में सांसद जिस समय ये कह रहे थे, इंस्पेक्टर हाथ जोड़े खड़े थे। सांसद के तेवर के बाद इंस्पेक्टर ने भी दो टूक जवाब दे दिया। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने दोनों को शांत करने का प्रयास किया, एक नेता सामने आए और इंस्पेक्टर को हाथ पकड़कर समझाते हुए आगे की तरफ ले गए। सांसद ने नेता को वापस बुला लिया। सांसद ने इंस्पेक्टर को देख लेने तक की बात कह डाली। इसके बाद वाहन निकलने लगे। सांसद चाहर का कहना है कि इंस्पेक्टर विरोधी दल की मानसिकता के साथ गाड़ी रोक रहे थे। जिसके कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बन रही थी। इसलिए मैं गया था। इस संबंध में इंस्पेक्टर की ओर से कोई बयान नहीं आया है।