आगरा(ब्यूरो)। स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधारने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। लोगों को भी स्वच्छता के बारे में अवेयर किया जा रहा है। जिससे स्वच्छ सर्वेक्षण में पब्लिक फीडबैक अच्छा रहे। इसके लिए नगर निगम की ओर से स्वच्छता रथ तैयार कराया गया है। जो शहरभर में भ्रमण करेगा। इस रथ पर ही फेमस जादूगर वी सम्राट लोगों को एंटरटेन करते हुए स्वच्छता का संदेश देंगे।

रोज चार स्पॉट पर मैजिक शो
शहर में रोज चार स्पॉट पर मैजिक शो का आयोजन किया जाएगा। अभी कुल 50 स्पॉट पर इस तरह की एक्टिविटीज कराई जाएगी। इसके बाद इस कार्यक्रम को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सेंट्रल टीम कभी भी जा सकती है।

लोगों को स्वच्छता के प्रति अवेयर करने के लिए स्वच्छता रथ निकला जाएगा। इसमें मैजिक शो भी होंगे।
पंकज भूषण, पर्यावरण अभियंता, नगर निगम

शहर में रोज चार स्थानों पर मैजिक शो होंगे। जिसमें लोगों को कूड़ा सेग्रीगेशन के साथ ट्रिपल आर के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
केके पांडेय, प्रोजेक्ट मैनेजर, स्वच्छ भारत मिशन

इन विषयों पर किया जाएगा अवेयर
- गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में रखा जाए
- स्वच्छ सर्वेक्षण के सवालों के बारे में अवेयर करना
- ट्रिपल आर (रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल) की जानकारी देना
- प्लास्टिक के यूज से पर्यावरण को होने वाला नुकसान
- स्वच्छता एप डाउनलोड करने
- खुले में शौच व यूरिनल न करने
- खुले में न थूकने
- होम कंपोस्टिंग के लिए अवेयर करने