आगरा। पिनाहट के कस्बा मार निवासी तेलमील व्यवसायी बुजुर्ग दंपती सुरेश चंद्र गुप्ता व कृष्णा देवी गुप्ता की हत्या व करीब तीस लाख रुपए की लूट के मामले मे पुलिस दिनभर व्यापारी के घर तक पहुंचने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालती रही। इनमें शनिवार रात चार से पांच संदिग्ध लोगों का रात 8 बजकर 45 मिनट से आना जाना शुरू हुआ।


रैकी के बाद दिया वारदात को अंजाम
लुटेरों ने हत्या की वारदात से पहले रैकी की थी। घटना से पहले बदमाशों ने करीब तीन चक्कर लगाए गए। अंतिम बार 5 लोग रात 2 बजकर 29 पर व्यवसायी के घर की ओर गए, जो 2 बजकर 57 मिनट पर वापस आए। इस दौरान अंतिम युवक के सर पर एक थैले में कुछ सामान लाते हुए भी दिख रहा है। वहीं एक अन्य जगह लगे कैमरों मे इन पांच लोगों के अलावा बाइक व दो लोग सवार भी नजर आ रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

एक दर्जन संदिग्ध से पूछताछ
पुलिस ने हत्या और लूट के मामले में आठ से दस लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही एसओजी की टीमों का दिनभर कस्बा में डेरा रहा। व्यापारियों के साथ हुई दूसरी घटना से बाजार में सोमवार को घटना चर्चा का विषय बनी रही। थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस के अनुसार दंपती की हत्या गला दबाकर की गई है, इसकी पुष्टी पीएम रिपोर्ट में की गई।


घटना स्थल पर पहुंचीं विधायक
कस्बा के तेलमिल व्यवसायी बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या व लूट के मामले मे सोमवार को क्षेत्रीय विधायक पक्षालिका सिंह घटना स्थल पर पहुंची व पीडि़त परिवार को घटना के जल्द खुलासे व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान व्यापारियों में अनिल गुप्ता, निखिल गुप्ता, सुनील गुप्ता ने कस्बा के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की। दो वर्ष पूर्व कपड़ा व्यवसायी की पत्नी की हत्या व लूट के समय पर नगर पंचायत द्वारा नगर के मुख्य चौराहों पर कैमरा लगवाने को कहा गया था, लेकिन अभी तक कैमरे नहीं लगे हैं।

आगरा में हुआ अंतिम संस्कार
पिनाहट व्यवसायी दंपत्ति के शवों का अंतिम संस्कार आगरा स्थित बल्केश्वर यमुना घाट पर हुआ। बेटे मुकेश ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान कस्बा से सैकडों व्यापारी आगरा पहुंचे। घटना को लेकर व्यापारियों के बीच असुरक्षा की भावना से दहशत का माहौल रहा। मृतक व्यापारी दंपत्ति की बेटी नीलम ने बताया कि अगर पुलिस ठीक से इस मामले की जांच करे तो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सक ता है। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।