आगरा : कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या नौ हजार के करीब पहुंच चुकी है। इसमें से 90 फीसद से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोरोना का पहला केस मार्च में आया था, वहीं मार्च में कोरोना के कुल 12 केस आए थे। ये सभी विदेश से लौटे थे और इनके संपर्क में आने पर स्वजन भी संक्रमित हुए थे। अप्रैल में दिल्ली जमात से जुडे लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। मई और जून में कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोग संक्रमित होने लगे। सबसे ज्यादा केस सितंबर में आए, एक दिन में 100 से 150 कोरोना के नए केस सामने आने के बाद सक्रिय केस 1000 के करीब पहुंच गए। अक्टूबर में कोरोना के नए केसों में कमी आइ। नवंबर के शुरू में भी केसों में कमी आई लेकिन आधे माह के बाद केस तेजी से बढ़ने लगे। अब हर रोज 70 से अधिक कोरोना के केस आ रहे हैं। अभी तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8856 पहुंच गई है। सीएमओ डा। आरसी पांडे ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, 90 फीसद से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। नए केस बढ़ने पर एसएन मेडिकल कालेज में वेंटीलेटर की संख्या बढ़ाई जा रही है।

कोरोना की रोकथाम के लिए टार्गेटेड सैंप¨लग :

स्वास्थ्य विभाग ने दोबारा से टार्गेटेड सैंप¨लग शुरू कर दी है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा। यूबी सिंह के निर्देशन में राम लाल वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, इंडस्ट्रियल एरिया, महिला वृद्धाश्रम सहित अन्य जगहों से 1143 सैंपल लिए गए। इसमें से 641 एंटीजन टेस्ट किए गए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। 502 सैंपल की आरटीपीसीआर की रिपोर्ट अभी आनी है।