-शुक्रवार को 05 जमातियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

आगरा। शहर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। एक अप्रैल से लगातार कोरोनावायरस सस्पेक्ट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। शुक्रवार को भी 115 लोगों की रिपोर्ट आई। इनमें से पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 110 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। पॉजिटिव आने वाले सभी जमाती हैं। अब आगरा में कोरोनावायरस के कुल मामले 89 हो गए है। कुल कोरोना पॉजिटिव जमातियों की संख्या 49 हो गई है।

जमाती बने आगरा के लिए मुश्किल

कोरोनावायरस के कुल पॉजिटिव केसों की संख्या में आधे से ज्यादा जमाती हैं। निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात से लौटे 143 जमातियों को पुलिस ने सिटी के 13 धर्मस्थलों से ढूंढ़कर हेल्थ डिपार्टमेंट को सौंपा था। इसके बाद इन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटीन में रखा गया है। इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। अबतक कुल 49 जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जाता है कि इनमें से कुछ जमाती सिटी के कुछ एरियाज में लोगों से मिले भी थे। इन एरियाज को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन इन लोगों की लगातार तलाश भी कर रहा है। नौ अप्रैल को भी ताजगंज मदरसे से 20 जमातियों को पकड़कर जिला अस्पताल लाया गया था। यहां इन सभी के सैंपल लेकर केजीएमयू भेजे गए हैं।

49 हुई पॉजिटिव जमातियों की संख्या

03 अप्रैल को 07 जमाती पॉजिटिव पाए गए

04 अप्रैल को 24 जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

06 अप्रैल को 02 जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

07 अप्रैल को 06 जमातियो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

09 अप्रैल को 05 जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

10 अप्रैल को 05 जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

23 में से 10 हॉटस्पॉट जमातियों के

आगरा में कोरोनावायरस का संक्रमण कम्युनिटी में फैल गया है। इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन हॉटस्पॉट र्सिवलांस स्कीम बनाई है। जिला प्रशासन ने कोरोनावायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोकने के लिए 23 हॉटस्पॉट बनाए हैं। जिन पर प्रशासन की सीधी नजर है। इन हॉटस्पॉट में 850 फैमिलीज पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए 23 हॉटस्पॉट में से 10 हॉटस्पॉट का सीधा कनेक्शन जमाती हैं। आजमपाड़ा, मंटोला, हींग की मंडी, मगटई गांव, तोपखाना, वजीरपुरा, ताजगंज, सीतानगर, साबुन कटरा एरियाज, हसनपुर गांव खंदौली एरियाज में पॉजिटिव जमाती पाए गए थे।

शाहगंज के ख्वाजासराय से 19 लोगों को किया क्वॉरंटीन

हेल्थ डिपार्टमेंट ने शाहगंज थाना क्षेत्र के ख्वाजासराय से एक परिवार के 19 लोगों को निकालकर क्वॉरंटीन सेंटर भेज दिया है। परिवार के एक सदस्य में तीन दिन पूर्व कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। ये सदस्य जमात का हिस्सा था। इन 19 लोगों को अब एहितयातन क्वॉरंटीन सेंटर में भेज दिया गया है और क्षेत्र को सील कर दिया गया है।

नंबर गेम

89 कुल कोरोना पॉजिटिव

80 का चल रहा इलाज

08 हो चुके हैं संक्रमण से मुक्त

01 महिला की हो चुकी है मौत

49 जमाती हुए पॉजिटिव

11 विदेश से लौटे लोग हुए संक्रमित

17 अस्पतालों में हुए संक्रमित

15 अन्य हुए संक्रमित

बढ़ाए जाएं सैंपल सेंटर

आईएमए ने मांग की है कि कोरोनावायरस के लिए सैंपल सेंटर बढ़ाए जाएं। क्योंकि वायरस कम्युनिटी में फैल गया है। इसलिए रैपिड टे¨स्टग किट्स का सहारा लिया जाए। उससे जल्दी और तुरंत रिपोर्ट सामने आती है। रैपिड टे¨स्टग किट से एंटी बॉडीज बेस्ड टेस्ट होता है। इससे पता चल जाता है कि व्यक्ति की बॉडी में कोरोनावायरस से लड़़ने की क्षमता काम कर रही है या नहीं। इससे जल्दी से जल्दी कोरोनावायरस से निपटा जा सकेगा।

आगरा में कोरोना पॉजिटिव

03 मार्च जूता कारोबारी और उनके चार फैमिली मेंबर्स हुए पॉजिटिव

07 मार्च जूता कारोबारी का मैनेजर हुआ पॉजिटिव

08 मार्च मैनेजर की वाइफ हुई पॉजिटिव

13 मार्च बंगलुरू से रेलवे कॉलोनी आई महिला हुई पॉजिटिव

26 मार्च यूएस से लौटे डॉक्टर का बेटा हुआ पॉजिटिव

27 मार्च लंदन से लौटी ऑटोमोबाइल कारोबारी की बेटी हुई पॉजिटिव

29 मार्च यूके के न्यू कैसल से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा हुआ पॉजिटिव

01 अप्रैल यूएस से लौटे पॉजिटिव बेटे के डॉक्टर पिता हुए पॉजिटिव

03 अप्रैल सात जमाती सहित दुबई से लौटा जीवनी मंडी निवासी हुए पॉजिटिव

04 अप्रैल घटिया आजम खां निवासी और 24 जमाती हुए पॉजिटिव

05 अप्रैल दुबई से लौटे जीवनी मंडी निवासी के भैया-भाभी हुए पॉजिटिव

06 अप्रैल एसआर हॉस्पिटल के दो लोग, दुबई से लौटा कमला नगर निवासी और दो जमातियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

07 अप्रैल वसंत विहार निवासी 76 वर्षीय महिला, घटिया आजम खां का डॉक्टर, 6 जमाती सहित 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव

08 अप्रैल एसआर हॉस्पिटल के लैब टेक्नीशियन की वाइफ और बेटी हुए पॉजिटिव

09 अप्रैल आइसोलेशन वार्ड में इलाज कर रहे जूनियर रेजजिडेंट और वार्ड ब्वॉय, पारस हॉस्पिटल से छह लोग और पांच जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव

10 अप्रैल 05 जमातियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव