- अब नहीं आना होगा नगर निगम, लोहामंडी जोनल कार्यालय पर होगा शिकायतों का निस्तारण

- पहली बार लागू की जा रही जोनल प्रणाली, जनता की सहूलियत के लिए उठाया गया कदम

आगरा : बोदला, आवास विकास, जगदीशपुरा सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों को शिकायतों के लिए अब नगर निगम कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-9 में ही सभी शिकायतें सुनी जाएंगी और उनका वहीं पर निस्तारण होगा। बुधवार दोपहर मेयर नवीन जैन ने पहले जोनल कार्यालय लोहामंडी का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पहली बार जोनल प्रणाली लागू की जा रही है। जल्द ही छत्ता, हरीपर्वत और ताजगंज जोनल कार्यालय भी चालू होंगे।

तीन अन्य कार्यालय

छत्ता जोनल कार्यालय, जीवनी मंडी वाटरव‌र्क्स स्थित जल संस्थान कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर, ताजगंज जोनल कार्यालय, फतेहाबाद रोड स्थित शेल्टर होम, हरीपर्वत जोनल कार्यालय, नगर निगम का मुख्य कार्यालय ही होगा।

लोहामंडी जोनल कार्यालय में आएंगे यह वार्ड

वार्ड 49 राहुल नगर बोदला, 89 राम मोहन नगर, 75 आवास विकास पश्चिमी, 69 आवास विकास दक्षिणी, 46 आवास विकास पूर्वी, 37 नगला अजीता, 67 अलबतिया, 30 रामनगर, 24 गढ़ी भदौरिया, 3 जगदीशपुरा पश्चिमी, 7 खतैना, 86 खातीपाड़ा, 84 राजा की मंडी, 45 अशोक नगर, 76 ढाकरान, 12 नगला मोहन, 18 राजनगर, 74 जयपुर हाउस, 34 भोगीपुरा, 10 प्रकाश नगर, 77 केदार नगर, 41 आजमपाड़ा, 9 घास की मंडी, 21 बारहखंभा, 27 अजीत नगर।

ये रहे मौजूद

अपर नगरायुक्त विनोद कुमार गुप्ता व केबी सिंह, सहायक नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला, मुख्य अभियंता (निर्माण) बीएल गुप्ता, मुख्य अभियंता (विद्युत) संजय कटियार, लोहामंडी जोनल अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह, स्वच्छ भारत मिशन के पीओ केके पांडेय, मनोज बघेल, अनिरुद्ध भदौरिया, दीपिका लाल, पार्षद सुषमा जैन, मंजुला सिंह, श्यामवीर सिंह, दीपक अग्रवाल, जय सिंह सरदारा, मनीष अग्रवाल, शरद चौहान आदि मौजूद रहे।

हाउस टैक्स विभाग

कर निर्धारण अधिकारी, कर अधीक्षक, कर एवं राजस्व निरीक्षक, लिपिक, कैश काउंटर।

सफाई एवं स्वास्थ्य विभाग

जोनल सेनेटरी अफसर, सफाई निरीक्षक, सफाई नायक, लिपिक, जन्म-मृत्यु पंजीयन स्टाफ, सफाईकर्मी, जोनल का प्राइमरी गार्बेज कलेक्शन वाहन व स्टाफ।

निर्माण विभाग

अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर, बेलदार, मिस्त्री एवं लिपिक।

पथ प्रकाश विभाग

अवर अभियंता, लाइनमैन, कुली, ईईएसएल का स्टाफ।

जल संस्थान

अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, लिपिक, प्लंबर, पंप आपरेटर, वबाग कंपनी का स्टाफ ।

चार मिनी नगर निगम खुलने से हर क्षेत्र की जनता को फायदा मिलेगा।

निखिल टीकाराम, नगरायुक्त