आगरा(ब्यूरो) कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रोजाना नये केस मिल रहे हैैं। शनिवार को भी 297 नये कोरोना संक्रमित मिले हैैं। लेकिन अब कोरोना वायरस संक्रमण से पीडि़त मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैैं। उन्हें हल्का खांसी-जुकाम हो रहा है। चौथे दिन गले में तेज खराश हो रही है। सही समय पर दवाओं का सेवन करने से संक्रमण पांच से सात दिन में ठीक भी हो रहा है। आगरा में जनवरी में अब तक 4886 मरीज स्वस्थ हो चुके हैैं।

297 मरीज मिले
जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 4235 सैैंपल की रिपोर्ट आई है। इसमें से 297 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे आगरा में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2886 हो गई है। वहीं 646 मरीज स्वस्थ भी हुए हैैं। आगरा में अब तक मिले कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 33546 हो गई है। इसमें से 30201 मरीज स्वस्थ हो चुके हैैं। मरीजों की स्वस्थ होने की दर 90.02 परसेंट हो गई है।


चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने की जरूरत है। लेकिन यदि किसी को कोरोना लक्षण आएं तो घबराएं नहीं, अपनी जांच कराएं। यदि संक्रमण की पुष्टि हो तो नियमों का पालन करें। यदि होम आइसोलेशन में रह रहे हैैं तो विभाग द्वारा बताई जा रही गाइडलाइन को फॉलो करें। सीएमओ ने बताया कि इस बार ज्यादातर मरीजों को हल्का बुखार, जुकाम-खांसी जैसे लक्षण सामने आ रहे हैैं। वे समय से दवा ले रहें हैैं तो मरीज पांच से सात दिन में स्वस्थ हो रहा है।

गंभीर लक्षण आएं तो हेल्पलाइन पर करें कॉल
सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने पर विभाग द्वारा मरीजों के घर जाकर निरीक्षण किया जा रहा है। मानक पूरा होने पर उन्हें होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। सीएमओ ने कहा कि यदि मरीज होम आइसोलेशन में हैं तो वे विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें। यदि कोई परेशानी हो तो तुरंत कंट्रोल रूम पर फोन करें। लक्षण गंभीर होते दिखें तो डॉक्टर को सूचना दें। जिससे कि समय रहते मरीज को सही से उपचार दिया जा सके। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करें और संक्रमण को न फैलने दें।

ये परेशानी हो तो डॉक्टर को करें कॉल
- लगातार 101 डिग्री से अधिक बुखार रहे
- सांस फूलना और सांस लेने में परेशानी होना
- पल्स ऑक्सीमीटर से नापने पर ऑक्सीजन का स्तर 94 फीसद से कम आना
- भ्रम की स्थिति उत्पन्न होने पर

छोटे बच्चों में कोविड के लक्षण
- बुखार, खांसी, जुकाम
- लगातार रोना
- दूध या खुराक लेना बंद कर देना
- दस्त लगना
- पसली चलना

12 वर्ष से अधिक के लोगों में कोविड के लक्षण
- बुखार, खांसी, जुकाम व थकावट
- सिर दर्द व बदन दर्द
- स्वाद या गंध का अहसास न होना
- बुखार के साथ दस्त
- बुखार के साथ त्वचा पर चकत्ते

कोविड से बचाव को बरतें सावधानियां
- हमेशा मास्क का इस्तेमाल करें
- मास्क को ठीक तरह से पूरे मुंह व नाक को ढकते हुए लगाएं
- शारीरिक दूरी का पालन करें
- अनावश्यक घर से बाहर न निकलें
- लक्षण आने पर खुद को परिवार के अन्य सदस्यों से अलग रखें और जांच कराएं
- बार-बार साबुन से अच्छी तरह से हाथों को धोते रहें।
- समय से कोविड टीकाकरण जरूर कराएं

होम आइसोलेशन में दवाओं के साथ इन बातों का भी रखें ख्याल
- सांस संबंधी व्यायाम, योग व प्राणायाम दिन में 20 से 30 मिनट तक करें (सहज महसूस करने पर ही)।
- दिन में तीन से चार बार रेस्पेरेटरी रेट व ऑक्सीजन सेचुरेशन नापें
- गुनगुना पानी पिएं।

ज्यादातर कोरोना संक्रमितों में बुखार, खांसी-जुकाम जैसे लक्षण सामने आ रहे हैैं। मरीज पांच से सात दिन में स्वस्थ हो रहे हैैं। जनवरी में अब तक 4886 मरीज स्वस्थ हो चुके हैैं।
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ

आगरा में कोरोना की स्थिति
2886 एक्टिव मरीज
33546 कुल कोरोना संक्रमित मिले अब तक
30301 कुल स्वस्थ हुए मरीज
459 मौत हुई अब तक
---------