आगरा। ऑनलाइन आवदेन में स्टूडेंट्स को पहले चरण में अपनी बेसिक जानकारी देनी होती है, इसमें नाम, पता, जाति व लिंक के साथ आधार नंबर भी देना होगा। उसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी जनरेट होती है और आगे का प्रोसेस शुरू होता है। पहले चरण में अगर जाति व लिंग से संबंधित जानकारी अगर गलत भरी है तो उसके बाद एडिट ऑप्शन नहीं है।


नहीं कर सकते फिर से आवेदन
इसके बाद दोबारा आवेदन भी नहीं कर सकते, क्योंकि एक बार फॉर्म में आपने आधार कार्ड नंबर डाल दिया तो उसे दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। फिर से आवेदन करने पर आधार कार्ड नंबर डालते ही ऑलरेडी रजिस्टर्ड दिखाएगा। इसलिए छात्रों को आवेदन भरते समय सावधानी बरतनी होगी। ऐसे कुछ एक मामले सामने आए हैं जिसमें छात्रों द्वारा आवदेन किया गया है, करेक्शन के लिए ऑप्शन तलाश रहे हैं।


अलग-अलग कॉलेजों में नहीं कर सकेंगे आवेदन
स्टूडेंट्स एक कॉलेज में आवेदन करने के बाद दूसरे कॉलेज में आवेदन कर देते हैं। उनका आधार कार्ड पहले ही रजिस्टर्ड हो चुका है, इसलिए वे दोबारा आवेदन नहीं कर सकते। अगर स्टूडेंट्स को एक से अधिक कॉलेजों में आवेदन करना है, तो वे पहले ही आवेदन में कॉलेजों व कोर्स का चुनाव कर आवेदन कर सकते हैं।


एडमिशन को लेकर जारी दिशा-निर्देश
-कोविड संक्रमण को देखते हुए कॉलेजों में यूनिवर्सिटी की ओर से निर्धारित नियमों के तहत मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा।
-जिन पाठ्यक्रमों की अनापत्ति या संबद्धता विभिन्न बॉडीज की ओर से की जाती है, उनमें प्रवेश उन्हीं के निर्देशों के अनुरूप किया जाएगा।
-सत्र में प्रवेश एडमिशन मॉनीटरिंग सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा। इसमें पांच चरण, पंजीकरण, वेब रजिस्ट्रेशन, फार्म भरना, पाठ्यक्रम चुनना, फार्म प्रिंट करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

-इसके बाद छात्र जिस संस्थान या कॉलेज में प्रवेश लेना चाहता है, वहां प्रवेश के लिए रिपोर्ट करेगा, ऑनलाइन पोर्टल से छात्र अपनी योग्यता के अनुसार कितने भी पाठ्यक्रमों का चयन कर सकता है।

-सभी आवासीय संस्थान व कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन वह उन्हीं छात्रों का प्रवेश ले सकेंगे जो एडमिशन मॉनीटरिंग सिस्टम की निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करेंगे।

-कॉलेजों की ओर से प्रवेश प्रक्रिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के पोर्टल के माध्यम से पूरी की जाएगी। प्रवेश से संबंधित सभी सूचनाएं वेबसाइट पर हैं।

-वेब रजिस्ट्रेशन के लिए यूजी स्तर पर 100 और पीजी स्तर पर 200 रुपए शुल्क के रूप में लिया जाएगा।


वेब रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइड पर अपलोड की गई है, इसमें स्टूडेंट्स से बेसिक जानकारी मांगी गई हैं। अगर किसी को कोई समस्या है तो वह कार्यालय में संपर्क कर सकता है।
प्रो। प्रदीप श्रीधर, जनसंपर्क अघिकारी