- रोडवेज बसों में भाईदूज पर उमड़ेगी यात्रियों की भीड़

- फोर्ट डिपो ने 56 की जगह 76 बस सड़कों पर उतारीं

आगरा। भाईदूज पर अपने मायके जाने वाली महिलाओं को रोडवेज बस के लिए बीस मिनट से अधिक इंतजार नहीं करना होगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने इंतजाम किए हैं। फोर्ट डिपो ने भाईदूज से पहले ही 76 बस सड़क पर उतार दी हैं, जबकि आम दिनों में 56 बसें ही सड़क पर उतारी जाती थीं। इस तरह से सभी डिपो ने अपने-अपने यहां तैयारी कर ली हैं। बाकी बसों को यात्रियों की संख्या देखते हुए तत्काल भेजा जाएगा। यूं तो परिवहन निगम ने 25 अक्टूबर से लेकर दो नवंबर तक रोडवेज बस के अतिरिक्त चक्कर लगाने को लेकर तैयारी कर रखी है। बावजूद इसके भाईदूज पर अधिकतर बसें सड़क पर रहने के आदेश किए गए हैं। इतना ही नहीं चालक और परिचालकों के साथ-साथ कर्मचारियों की छुट्टी भी निरस्त कर दी गई हैं। वहीं कर्मचारियों की ड्यूटी चार्ट भी तैयार कर दिया है।

सड़क पर बसें

डिपो का नाम कुल बस सड़क पर बस

फोर्ट डिपो 101 76

ईदगाह 115 80

ताजगंज 89 75

फाउंड्रीनगर 82 70