आगरा। इस बारे में एसबीएम के प्रोजेक्ट मैनेजर केके पांडे ने बताया कि बिजली का कनेक्शन हो चुका है। कुछ जरुरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद इसको शुरु कर दिया जाएगा।

कंपनी करेगी संचालन
कुबेरपुर लैंडफिल साइट स्थित सी एंड डी प्लांट को निजी कंपनी द्वारा संचालित किया जाएगा। इस बारे में एसबीएम के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि इसका संचालन राइज इलेवन कंपनी द्वारा किया जाएगा। पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण ने बताया कि इस प्लांट के चालू होने से सिटी के बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का निस्तारण हो सकेगा।

शुरुआत में 5 एमटी पर वर्क करेगा प्लांट
कुबेरपुर लैंडफिल साइट स्थित सी एंड प्लांट में शुरुआत में 5 एमटी कंस्ट्रक्शन वेस्ट का निस्तारण किया जाएगा। शहर से निकलने वाले रोड व बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन को सी एंड डी प्लांट पर पहुंचाया जाएगा। वहां मशीनों से इसका निस्तारण किया जाएगा।

150 एमटी के प्लांट को मिली एनओसी
कुबेरपुर लैंडफिल साइट पर दो सी एंड डी प्लांट बनाए जा रहे हैं। इसमें एक बड़ा प्लांट 150 एमटी का बनाया गया है। सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट को 4.75 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इसे पीपीपी मोड़ पर संचालित किया जाएगा। इस प्लांट को 18 फरवरी 2021 को सुप्रीम कोट से एनओसी प्राप्त हो चुकी है।

मैटेरियल कंस्ट्रक्शन से बनेगी ब्रिक्स
स्वच्छ भारत मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर केके पांडे ने बताया कि सिटी से जो भी रोड व बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन को सी एंड डी प्लांट में लाया जाएगा। जहां इस कंस्ट्रक्शन मैटेरियल से ब्रिक्स बनाई जाएंगी। इसके बाद इसकी क्षमता को बढ़ाया जाएगा।

इसके तैयार होने पर बनेगी बिजली
कुबेरपुर पर वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट तैयार किया जा रहा है। इसके तैयार होने पर कूड़े से बिजली तैयार कर जा सकेगा। 113 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट को पीपीपी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल संचालित किया जाएगा। इसको एनओसी प्राप्त हो चुकी है। अभी बिल्डिंग तैयार की जा रही है। अभी इसको शुरु होने में समय लगेगा। नगर निगम के चीफ इंजीनियर बीएल गुप्ता के निर्देशन में वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट तैयार किया जा रहा है।