इस तरह हुई बारिश
जिले में जून-जुलाई में 215 एमएम बारिश हुई है। हालांकि ये आंकड़ा सामान्य बारिश 240 एमएम से 10 परसेंट कम है। लेकिन नॉर्मल कैटेगिरी में है। अब तक बारिश के सामान्य रहने से आगे भी नॉर्मल बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं फिरोजाबाद में बारिश का आंकड़ा सामान्य से अधिक रहा। यहां नॉर्मल बारिश का आंकड़ा 263.8 एमएम है, जबकि 332.8 एमएम बारिश हो चुकी है। मथुरा में सामान्य बारिश के आंकड़े 232 एमएम के करीब 200.6 एमएम बारिश हुई है। मैनपुरी में ये आंकड़ा सामान्य 299.5 एमएम से 58 परसेंट अधिक रहते हुए 474.5 एमएम रहा।


मंडल की स्थिति
आगरा 215 एमएम
मैनपुरी 474.5 एमएम
फिरोजाबाद 332.8 एमएम
मथुरा 200.6 एमएम

नोट- जून-जुलाई में हुई बारिश का आंकड़ा मौसम विभाग के अनुसार।

ग्राउंड वॉटर की स्थिति में हो सकता है सुधार
मानसून के पहले महीने जुलाई में हुई बारिश का असर शहर से देहात तक के ग्राउंड वॉटर पर पड़ेगा। देहात में तालाबों की खोदाई के बाद मानसून की बारिश में तालाब भर गए हैं। वहीं, शहर में बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव और खाली प्लॉटों में पानी भर गया है। पहाड़ों पर हुई बारिश के कारण यमुना नदी के जलस्तर में हुई बढ़ोत्तरी का असर भी किनारे के गांवों के जलस्तर में देखने को मिलेगा। भूगर्भ जल विभाग ने रेनवॉटर हार्वेस्टिंग के जरिए भी शहर में भूगर्भ जलस्तर में बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई है।


प्रदेश में बारिश को तरसे जिले
वेस्ट यूपी में अच्छी बारिश हुई। लेकिन ईस्ट यूपी के जिले बारिश के लिए तरसे। ईस्ट यूपी के कौशांबी, कुशीनगर, मऊ, मिर्जापुर, संत कबीर नगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, प्रयागराज, महाराजगंज, जौनपुर, गोरखपुर, हरदोई, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, चित्रकूट, भदोही, अमेठी, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, चंदौली, देवरिया में सूख पड़ा हुआ है। इन जिलों में सामान्य से 50 परसेंट कम बारिश हुई है। वेस्ट यूपी के पीलीभीत में 64 परसेंट, नोएडा और गाजियाबाद में 33 परसेंट तक कम बारिश हुई है।


प्रदेश में सबसे अधिक बारिश

जिला बारिश सामान्य वृद्धि
कन्नौज 585.2 एमएम 290.7 एमएम 101 परसेंट
मुजफ्फरनगर 606.9 एमएम 318.8 एमएम 90 परसेंट
एटा 428.2 एमएम 226.6 एमएम 89 परसेंट
मेरठ 557.6 एमएम 305.6 एमएम 82 परसेंट
सहारनपुर 620 एमएम 372.6 एमएम 66 परसेंट
मैनपुरी 474.5 एमएम 299.5 एमएम 58 परसेंट


यहां बारिश की बूंद-बूंद को तरसे
जिला बारिश सामान्य वृद्धि
मऊ 114.5 एमएम 399.1एमएम 71 परसेंट
कौशांबी 79.5 एमएम 262.6एमएम 70 परसेंट
मिर्जापुर 124.8 एमएम 412.6 एमएम 70 परसेंट
कुशीनगर 129 एमएम 381.5एमएम 66 परसेंट
संत कबीर नगर 186.3एमएम 540.7 एमएम 66 परसेंट
देवरिया 143.6एमएम 403 एमएम 64 परसेंट