-असिस्टेंट प्रोफेसर और उनके भाई की हत्या को जेल में ली थी सुपारी

-क्राइम ब्रांच और एत्माद्दौला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

, आगरा: मलपुरा के बमरौली अहीर निवासी कुख्यात लाखन यादव के गैंग का सदस्य बंटी यादव गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। असिस्टेंट प्रोफेसर आरके भारती और उनके भाई पर हमले में पुलिस को उसकी तलाश थी। उसने दोनों की हत्या की जेल में सुपारी ली थी।

असिस्टेंट प्रोफेसर आरके भारती को बाइक सवार बदमाशों ने 28 जून को टेढ़ी बगिया में गोली मार दी थी। इस हमले से घायल प्रोफेसर लंबे उपचार के बाद बच गए। इसके बाद 13 अगस्त को उनके भाई हरिशंकर पर उसी अंदाज में बाइक सवारों ने हमला किया। कई गोलियां लगीं, लेकिन उनकी भी जान बच गई। प्रोफेसर पर हमले में पुलिस ने नाऊ की सराय निवासी मोंटू, सुरेश और शिवम और उनके भाई पर हमले में टेढ़ी बगिया निवासी रवि और दीपक को जेल भेजा गया। पुलिस को पूछताछ में पता चला था कि रुपये के लेनदेन के विवाद में शिवम के भाई ने असिस्टेंट प्रोफेसर और उनके भाई की हत्या की सुपारी जेल में बंटी यादव को दी थी। बंटी के जेल से छूटने के बाद पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि बंटी यादव को शुक्रवार रात टेढ़ी बगिया ईंट मंडी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पत्नी पार्षद है। बंटी पूर्व में हत्या के कई मामलों में जेल जा चुका है। शूटर हरेंद्र राणा और वीनेश को पुलिस हिरासत से भगाने और मुस्तफा क्वार्टर में टीटू और ¨रकू की हत्या में भी उसकी भूमिका सामने आई थी। पूछताछ के बाद कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को कुख्यात जेल भेज दिया गया है।