आगरा, सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 4848 सैंपल लिए गए। वहीं, 277 नए केस मिले हैं। यह अभी तक के सबसे अधिक केस हैं। अब हर घंटे 11 से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। दयालबाग, कमला नगर, आवास विकास कॉलोनी, ट्रांसयमुना कॉलोनी, बल्केश्वर, ताजगंज, अर्जुन नगर, बेलनगंज के साथ ही देहात में बाह, फतेहाबाद, फतेहपुर सीकरी में कोरोना के सक्रिय केस हैं।


सैंपल पाजिटिविटी रेट 5.71 फीसद पहुंचा
कोरोना की संक्रमण दर भी तेजी से बढ़ी है। अब सैंपल पाजिटिविटी रेट 5.71 फीसद पहुंच गई है। अब कोरोना के छह सैंपल की जांच में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहा है। यह दिसंबर में शून्य तक पहुंच गई थी।


सात न्यायिक कर्मी संक्रमित, बंद रहेगी कोर्ट

जिला न्यायालय में मंगलवार को सात न्यायिक कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद बुधवार को दीवानी अदालत बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया। साथ ही, संक्रमित कर्मियों से क्वारंटीन होने को कहा गया है। अब परिसर में सेनेटाइजेशन कराया जाएगा। जिला जज विवेक संगल ने मंगलवार को 24 घंटे के लिए दीवानी अदालत को बंद रखने का आदेश किया। यह आदेश उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिली रिपोर्ट के आधार पर किया। इसमें सात न्यायिक कर्मियों की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव बताई गई है। संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों से भी अपनी जांच कराने की कहा गया है।

अब सुनवाई 18 और 27 जनवरी को
बुधवार को दीवानी अदालत के बंद रहने के चलते इस दिन होने वाली सभी सिविल एवं फौजदारी के मुकदमों की अगली सुनवाई अब 27 जनवरी को नियत की गई है। जमानत प्रार्थना पत्रों पर होने वाली सुनवाई अब 18 जनवरी को होगी। वहीं, जिन आरोपितों की अंतरिम जमानत अवधि 12 जनवरी को समाप्त हो रही है, वह भी 18 जनवरी तक बढ़ी रहेंगी।

यह न्यायालय करेंगे कार्य:
बाहरी न्यायालय फतेहाबाद, ग्राम न्यायालय तहसील बाह, एत्मादपुर, किरावली, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे, किशोर न्याय बोर्ड यथावत कार्य संपादित करेंगे।