आगरा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ताजमहल के पूर्वी गेट के नजदीक स्थित काली (संदली) मस्जिद में संरक्षण करने जा रहा है। मस्जिद से लगी एएसआई की वर्कशाप में पार्किंग भी बनाई जाएगी। इस पर 23.57 लाख रुपये व्यय होंगे। इसका टेंडर किया जा चुका है।

दोबारा होगा प्लास्टर

ताज पूर्वी गेट से दशहरा घाट जाने वाले मार्ग के दायीं तरफ काली मस्जिद है। मस्जिद की दीवारों के खराब हो चुके प्लास्टर को हटाकर दोबारा प्लास्टर और अन्य संरक्षण कार्य किए जाएंगे। मस्जिद के बराबर में ही एएसआई की वर्कशाप है। वर्कशाप की चहारदीवारी टूटी हुई है। चहारदीवारी की मरम्मत करने के साथ उस पर प्लास्टर किया जाएगा। यहां एएसआई कर्मचारियों के लिए पार्किंग बनाई जाएगी। दरअसल, ताजमहल पर पार्किंग नहीं होने से एएसआइ कर्मचारियों व सीआईएसएफ के जवानों द्वारा उद्यान शाखा के कार्यालय में वाहन खड़े किए जाते हैं। वहां जगह उपलब्ध नहीं होने पर मार्ग के किनारे वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ। वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि काली मस्जिद और वर्कशाप परिसर में संरक्षण व मरम्मत के काम किए जाएंगे। यहां पार्किंग भी बनाई जाएगी।