आगरा। कोरोना संक्रमण कम होने के साथ ही रेलवे भी एक-एक कर अपनी सुविधाएं बहाल करने लगा है। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल ने ट्रेन से दोपहिया वाहन भेजने की सुविधा शुरू कर दी है। यह सुविधा आगरा कैंट, आगरा फोर्ट स्टेशन के साथ ही मथुरा जंक्शन पर उपलब्ध होगी। दोपहिया वाहन की पै¨कग के लिए भी लोगों को बाहर नहीं जाना होगा। रेल परिसर में ही पै¨कग की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

पार्सल ऑफिस में मिलेगी सुविधा

डीसीएम एसके श्रीवास्तव के अनुसार, यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेल प्रशासन द्वारा बिलासपुर की मैसर्स राधास्वामी कारगो प्राइवेट लिमिटेड को ठेका आवंटित किया गया है। जिन यात्रियों को दोपहिया वाहन का आगरा कैंट, आगरा फोर्ट या मथुरा जंक्शन से किसी अन्य स्थान पर भेजना है, उन्हें वाहन की पै¨कग के लिए रेल परिसर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें यह सुविधा पार्सल कार्यालय के नजदीक ही मिलेगी। वाहन पै¨कग की क्वालिटी के अनुसार, 300 रुपये, 400 रुपये और 500 रुपये की दर निर्धारित की गई है। इस पर जीएसटी अतिरिक्त लिया जाएगा। वाहन पै¨कग करने से पूर्व यात्री को वाहन से ईंधन निकलना होगा। इसके बाद ही इसकी बु¨कग की जाएगी।