आगरा(ब्यूरो) अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको आरटीओ ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा। अब आवेदन कर्ता को घर बैठे ही एंड टू एंड ऑनलाइन फेसलेस माध्यम से सुविधा मुहैया कराई जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के रुप में शुरु की गई व्यवस्था की सफलता के बाद गुरुवार से सभी आरटीओ ऑफिस में इसको शुरु किया जा रहा है। अब आवेदन कर्ता घर बैठे ही ऑनलाइन टेस्ट दे सकेंगे। इस दौरान उन्हें तीन अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस बारे में परिवहन आयुक्त द्वारा आरटीओ को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

ऐसे करना होगा आवेदन
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन कर्ता को आवेदन करते समय अपना आधार नंबर दर्ज कराने के साथ आधार का वैरीफिकेशन होने के बाद आधार कार्ड पर आवेदनकर्ता का नाम पिता का नाम, पता, फोटो, डेट ऑफ बर्थ ऑटोमेटिक फेच होकर आवेदन फार्म पर अंकित हो जाएगा। इस प्रकार आवेदनकर्ता के फार्म बनने की प्रक्रिया सरल हो जाएगी। इस दौरान आवेदन कर्ता को फार्म में वहीं नंबर दर्ज करना होगा जो आधार कार्ड में मोबाइल नंबर दर्ज है। ये पूरी प्रक्रिया सारथी पोर्टल पर फीस के साथ स्वयं वैरीफिकेशन कर अपलोड की जाएगी।

फीफो के आधार पर होगा ऑनलाइन टेस्ट
आवेदन कर्ता के आवेदन की ऑफिस में फेसलेस स्क्रूटनी फस्र्ट इन फस्र्ट आउट के आधार पर जांच होगी। इसके आद आवेदन कर्ता के मोबाइल पर लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट के लिए ओटीपी भेज दी जाएगी। इस दौरान उन्हों ऑफिस जाने की कोई जरुरत नहीं होगी।

जनसुविधा केन्द्र पर दे सकेंगे टेस्ट
सड़क सुरक्षा टयूटोरियल पूरा करने के बाद उस ओटीपी के माध्यम से जनसुविधा केन्द्र पर सारथी पोर्टल पर ऑनलाइन टेस्ट दे सकेंगे। इससे पहले फेस ऑथेन्टिकेशन किया जाएगा। आवेदन कर्ता द्वारा जो फोटो फार्म पर चस्पा किया गया है। ऑनलाइन टेस्ट के दौरान फेस ऑथेन्टिकेशन के माध्यम से फोटो का मिलान किया जाएगा। फोटो का मिलान होने पर ऑनलाइन टेस्ट प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। इस दौरान अगर किसी का फेस ऑथेन्टिकेशन नहीं हो पाता है तो उसको प्रथम चरण में तीन अवसर दिए जाएंगे। अगर तीन अवसरों में आवेदन कर्ता फेस ऑथेन्टिकेशन में सफल नहीं हो पाता है। तो उसे अपना नया फोटो सारथी पोर्टल पर अपलोड करना होगा। अगर पहले चरण में आवेदन कर्ता द्वारा प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जाता है, तो दूसरे चरण में भी तीन अवसर दिए जाएंगे। इस दौरान भी वह असफल रहता है तो आवेदन कर्ता को ऑफिस में उपस्थित होना पड़ेगा। इसके फेस ऑथेन्टिकेशन होने के बाद ऑनलाइन टेस्ट होगा।

घर बैठे ही निकाल सकेंगे लाइसेंस का प्रिंट
ऑनलाइन टेस्ट सफलतापूर्वक पास होने के बाद लाइसेंस अधिकारी द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए मोबाइल पर लिंक भेज दिया जाएगा। ऐसे घर बैठे ही लर्निंग लाइसेंस का प्रिंट निकाल सकेंगे। उन्हें ऑफिस आने की जरुरत नहीं होगी। इस बारे में एआरटीओ ने बताया कि ये व्यवस्था 6 जनवरी से शुरु हो जाएगी।