आगरा। शासन के निर्देश पर रविवार को जिलाधिकारी ने पुलिस कप्तान एवं फोर्स के साथ जिला कारागार में छापा मारा। जेल में पौने दो घंटे तक सघन तलाशी अभियान चला। जिससे कारागार प्रशासन एवं बंदियों में खलबली मच गई।

सुबह पहुंचे आला अधिकारी

पिछले दिनों प्रदेश में जिस तरह से कैदियों को छुड़ाने की हुई दुस्साहसिक वारदातें हुईं। इधर कुछ कुख्यात गैंग का जेलों से संचालन होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। इन्हें गंभीरता से लेते हुए शासन ने रविवार को जेलों में छापामारी के निर्देश दिए। सुबह साढ़े ग्यारह बजे करीब डीएम विजय किरन आनंद, एसपी पीयूष श्रीवास्तव एवं सीओ टूंडला प्रशांत कुमार के साथ जिला कारागार पहुंच गए। उनके साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मी थी। डीएम के नेतृत्व में यह टीम पूरी तैयारी के साथ आई थी। जेल के अंदर जाते ही सभी बैरकों, रसोई, अस्पताल आदि स्थानों को पुलिसकर्मियों ने घेर लिया। इसके साथ ही सघन तलाशी शुरू हो गई। बंदियों के कपड़े, बर्तन तक चैक किए गए। टीम के पास जेल में कुख्यात एवं दूसरे जिलों से स्थानान्तरित होकर आए बंदियों की सूची भी थी। इनकी तलाशी विशेष रूप से हुई।