आगरा. आगरा दक्षिण से दो उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसमें बसपा के रवि भारद्वाज और आदर्श समाज पार्टी से डेरिक स्मिथ ने पर्चा दाखिल किया। आगरा उत्तर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कपिल वाजपेयी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र स्वीकार किए गए। इन्होंने दो-दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किए।

न फूलों की माला और समर्थकों की भीड़
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में नामांकन पत्र लेने पहुंच रहे उम्मीदवारों ने गले में न तो माला पहन रखी हैं और नहीं ढोल-नगाड़ों के साथ समर्थकों की भीड़ है। 2017 के विधानसभा चुनाव में जब उम्मीदवार कलक्ट्रेट में नामांकन को पहुंचते थे, तो चारों ओर ढोल नगाड़ों की ध्वनि सुनाई देती। साथ ही समर्थकों का हुजूम भी उमड़ता था। कलक्ट्रेट में कशमकश होती थी। लेकिन कोविड काल ने नामांकन के स्वरुप को ही बदल दिया। अब न तो समर्थकों की भीड़ होती है, न ही ढोल नगाड़ों का शोर सुनाई देता है।

विधानसभा 9 नामांकन भी हुए 9
अब तक नौ विधानसभा क्षेत्र में कुल नौ नामांकन हो चुके हैं। इसमें एत्मादपुर क्षेत्र से एक नामांकन, एक आगरा कैंट से, आगरा दक्षिण से दो, आगरा ग्रामीण से एक, फतेहपुरसीकरी एक, बाह से एक नामांकन समेत कुल नौ नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।

चेकिंग के बाद ही दिया गया प्रवेश
कलक्ट्रेट में नामांकन करने पहुंच रहे उम्मीदवारों को चेकिंग के बाद ही एंट्री दी गई। इसके लिए मेन गेट पर पर चेकिंग करने के अलावा कलक्ट्रेट में में भी चेकिंग की गई इसके बाद हर नामांकन कक्ष के बाहर लगाई गई बेरिकेडिंग के बाहर भी चेकिंग की गई। इसके बाद ही एंट्री दी गई।

नौ विधानसभाओं में हुए नामांकन पत्रों की स्थिति पर एक नजर

विधानसभा का नाम नामांकन कर संख्या
86 एत्मादपुर शून्य
87 आगरा कैंट शून्य
88 आगरा दक्षिण 2
89 आगरा उत्तर 1
90 आगरा ग्रामीण शून्य
91 फतेहपुरसीकरी शून्य
92 खेरागढ़ शून्य
93फतेहाबाद शून्य
94 बाह शून्य
---------------------------------
नोट: कुल 3 उम्मीदावारों ने कलक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल किया।