-निजी अस्पताल से गंभीर हालत में एसएन पहुंच रहे मरीज

-ब्लैक फंगस से सातवीं मौत, सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती की गई थी मरीज

-एक और मरीज भर्ती, समय से इलाज मिलने पर बच रही जान

आगरा: निजी हास्पिटल से गंभीर हालत में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के मरीज एसएन मेडिकल कालेज रेफर किए जा रहे हैं। इन मरीजों की जान बचाना मुश्किल हो रहा है। रविवार को एक और मरीज की मौत हो गई। अभी तक ब्लैक फंगस के सात मरीजों की मौत हो चुकी है। एसएन में 70 मरीज भर्ती हैं।

गंभीर स्थिति में आ रहे मरीज

ब्लैक फंगस से पीडि़त मुन्नी देवी को सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया। ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर आईसीयू में रखा गया। मगर, तबीयत में सुधार नही हुआ, इससे मौत हो गई। ईएनटी सर्जन डॉ। अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि निजी हॉस्पिटल में इलाज के बाद तबीयत बिगड़ने पर गंभीर हालत में मरीज एसएन इमरजेंसी में भर्ती हो रहे हैं। इन मरीजों की जान बचाना मुश्किल हो रहा है। ब्लैक फंगस पीडि़त मरीजों के प्रारंभिक अवस्था में भर्ती होने पर ऑपरेशन और दवाओं से जान बचाई जा रही है।

एसएन में इलाज कराने वाले कोरोना संक्रमित एक भी मरीज में ब्लैक फंगस नहीं मिला है। एसएन में भर्ती सभी मरीजों का इलाज निजी अस्पताल में चला था।

-डॉ। मनीष बंसल, मेडिसिन विभाग, एसएन मेडिकल कालेज