आठ टैंकरों में 64 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन पहुंची आगरा

आगरा : कोरोना मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए रेलवे द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। शनिवार को टाटा नगर से ऑक्सीजन की दूसरी खेप लेकर स्पेशल ट्रेन यमुना ब्रिज स्टेशन पर आई। इसमें आठ टैंकरों में 64 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन थी।

पांच बजे पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

कोरोना के खिलाफ जंग में ऑक्सीजन की कमी से सांसों पर संकट न आए, इसके लिए रेलवे भी अपनी पूरी भागीदारी निभा रहा है। जल्द से जल्द ऑक्सीजन मिल सके, इसके लिए पहले वायु सेना की मदद से टैंकर एयरलिफ्ट किए जा रहे थे। अब रेलवे ने भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस से ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू कर दी है। शनिवार शाम करीब सवा पांच बजे ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन यमुना ब्रिज स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर पहले से रेलवे के अधिकारी मौजूद थे। इससे पहले 19 मई को भी टाटा नगर से 64 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर स्पेशल ट्रेन आ चुकी है। आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे प्राथमिकता के आधार पर ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। आगरा में दूसरी ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन आई है।