आगरा। कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है। इसके लिए ताजनगरी में जनवरी से स्वास्थ्य विभाग द्वारा तेजी वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। अब आगरा कोविड वैक्सीनेशन के टारगेट की ओर बढ़ रहा है। आगरा में 50 परसेंट लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसके साथ ही आगरा के चार गांव ऐसे हैं, जो फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं। अब जल्द ही आगरा भी फुली वैक्सीनेशन का टारगेट अचीव कर लेगा।

चार गांव हो चुके है फुली वैक्सीनेटेड

ताजनगरी में चलाए जा रहे कोविड वैक्सीनेशन अभियान स्वास्थ्य विभाग की मेहनत अब रंग ला रही है। जनपद के कई गांव तो ऐसे हैं जहां पर 90 परसेंट तक वैक्सीनेशन का टारगेट अचीव कर लिया गया है। आगरा के चार गांव तो ऐसे हैं जहां पर टारगेट पूरा कर लिया गया है। फतेहाबाद क्षेत्र के बिचोला, रसूलपुर, कृपालपुर और गढ़ी उदयराज फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं।

सेकंड डोज पर फोकस

कोरोनावायरस से पूर्ण बचाव के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग भी इसके लिए तैयारी में जुट गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आगरा में 31.20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। इसमें से 15 लाख से ज्यादा लोगों के वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों को दूसरी डोज लगनी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए शनिवार को केवल दूसरी डोज लगाने का कार्यक्रम भी शुरु किया है। इसके साथ ही वैक्सीनेशन सेंटरों पर दूसरी डोज के लिए अलग से काउंटर भी बनाए जा रहे हैं।

युवा वैक्सीनेशन कराने में आगे

आगरा में 15 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें 9 लाख से अधिक 18 से 44 वर्ष के लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। जनपद में युवा वैक्सीनेशन कराने में काफी आगे हैं। वे समाज में जागरुक होने की भूमिका निभा रहे हैं। वे न खुद वैक्सीन लगवा रहे हैं, अपने घरों के अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्र तक ले जा रहे हैं। उनके लिए स्लॉट बुक कर रहे हैं।

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन सबसे ज्यादा कारगर उपाय है। इसके लिए विभाग द्वारा तेजी अभियान चलाया जा रहा है। सभी लोग अपना वैक्सीनेशन अवश्य कराएं और दोनों डोज लगवाएं।

-डॉ। अरुण कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ

स्वास्थ्य विभाग का जनपद में 3120000 लोगों को वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य है। इसमें से अब तक 15 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है। जनपद में चार गांव फुली वैक्सीनेट भी हो चुके हैं।

-डॉ। संजीव कुमार वर्मन, डीआईओ

-----------------

इन चार गांव में हुआ 100 परसेंट वैक्सीनेशन

गांव लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

बिचोला- 867

रसूलपुर- 1662

कृपालपुरा- 1923

गढ़ी उदयराज- 1903

----------------

1667538 हुआ आगरा में कुल वैक्सीनेशन

1385060 लोगों को लगी पहली डोज

282478 लोगों को लगी दूसरी डोज

942170 पुरुषों को लगी वैक्सीन

724328 महिलाओं को लगी वैक्सीन

1472218 लोगों को लगी कोविशील्ड वैक्सीन

195220 लोगों को लगी कोवैक्सिन

961577 18 वर्ष से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन

442238 45 वर्ष से 60 वर्ष की उम्र के लोगों को लगी वैक्सीन

263723 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगी वैक्सीन

----------------

लगातार बढ़ रहा वैक्सीनेशन का ग्राफ

16 अगस्त 57169

17 अगस्त 12179

18 अगस्त 11422

19 अगस्त 15866

20 अगस्त 10214

21 अगस्त 9920

22 अगस्त अवकाश

23 अगस्त 34832

24 अगस्त 21200

25 अगस्त 15024

26 अगस्त 13192

-------------------