- सीजीएसटी की टीम ने 22 जून को मारा था छापा

- तीन करोड़ का स्टॉक मिला कम, 30 लाख कराए थे जमा

आगरा। सेंट्रल जीएसटी आयुक्त कार्यालय आगरा ने अलीगढ़ की अग्रवाल फेरो मैटेलाइज प्राइवेट लिमिटेड पर शिकंजा कस दिया है। 22 जून को इस फर्म के इंगट व सरिया मिल और मामू भांजा स्थित कार्यालय पर सीजीएसटी की टीम ने छापा मारा था। देर रात तक चली जांच में कर चोरी की आशंका जताई गई थी। बाद में जांच के दौरान तीन करोड़ रुपए की खरीद-फरोख्त पर जीएसटी चोरी सामने आई। अब जांच अधिकारियों ने 50 लाख रुपए कर वसूली के निर्देश दिए हैं।

टीम से किया था दु‌र्व्यवहार

सेंट्रल जीएसटी आयुक्त कार्यालय आगरा लल्लन कुमार व संयुक्त आयुक्त (निवारक) महफूज रहमान के निर्देशन में सहायक आयुक्त (निवारक) रेशम द्विवेदी ने कार्रवाई से पहले ही कर चोरी की जानकारी जुटाई थी। इसके बाद अधीक्षक संजय कुमार व ऋषि देव सिंह के नेतृत्व में दोनों टीमों ने फैक्ट्री, गोदाम व कंपनी कार्यालय पर कार्रवाई की थी। मामू भांजा में टीम के सदस्यों के साथ दु‌र्व्यवहार करते हुए कागज छीन लिए थे। गांधीपार्क पुलिस ने टीम का बचाव करते हुए दो कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया था। उद्यमी ने 30 लाख रुपए मौके पर जमा कर जांच में सहयोग करने का भरोसा जताया था। तब गांधीपार्क पुलिस को दी गई तहरीर वापस ली गई। आयुक्त लल्लन कुमार के ओएसडी विपिन शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कर चोरी पकड़ी गई है। करीब 50 लाख रुपए उद्यमी को जमा करने होंगे। इसके बाद ही उद्यमी का पक्ष जाना जाएगा।