आगरा। कोरोनावायरस का असर हर तरफ है। इसको लेकर भारत सरकार ने लोगों से अलग-अलग रहने के लिए कहा है। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने के लिए कहा गया है। इसी क्रम में एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में भी सन्नाटा छाया हुआ है। यहां पर सुबह-शाम सैंकड़ों खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं। स्टेडियम में विभिन्न खेलों के खिलाड़ी यहां पर खेलते हुए मिल जाते हैं। लेकिन कोरोनावायरस की गंभीरता को देखते हुए अब यहां पर खिलाड़ी नहीं आ रहे हैं। बॉक्सिंग रिंग खाली पड़ी है। जिम्नास्टिक के ऑडिटोरियम में कोई प्लेयर दिखाई नहीं दे रहा है। हॉकी का एस्ट्रोटर्फ प्लेयर्स का इंतेजार कर रहा है। जिम में हमेशा एथलीट्स की भीड़ लगी रहती है। यहां पर भी कोई नहीं है। जिम पर ताला पड़ा हुआ है। स्टेडियम में मौजूद फुटबॉल ग्राउंड में भी कोई नहीं नजर आ रहा है। क्रिकेट का विकेट भी एकदम खाली पड़ा हुआ है। कोरोनावायरस से बचने के लिए कोच भी अब स्टेडियम नहीं आ रहे हैं। उन्होंने अपने प्लेयर्स से भी बोल दिया है कि कोरोनावायरस से लड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग के जरिये ही जीती जा सकती है।