- फतेहाबाद के पैंगोरिया स्वीट हाउस के ओनर को लगातार दे रहे थे धमकी

- पहले भी हो चुका है कारोबारी पर हमला, तारा गैंग से जुड़े हैं शूटर

आगरा। फतेहाबाद में पैंगोरिया स्वीट हाउस के संचालक को गोली मारने जा रहे तारा उर्फ तरैया गैंग के दो शातिर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिए। ये दुकान में पत्र छोड़कर व्यापारी को गोली मारने की धमकी दे चुके थे। दुकान की ओर जाते समय पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से गैंग के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

दुकान में मिला लेटर

पैंगोरिया स्वीट हाउस के मालिक सुभाष चंद्र ने मंगलवार को पुलिस से शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि 14 जून को जब दुकान खोली थी तब वहां निबोहरा के पुरा भगत निवासी संजय की ओर से लिखा गया पत्र मिला। इसमें लिखा था कि हम लोग तारा उर्फ तरैया गैंग के सदस्य हैं। तुम कल तक हमसे और निबोहरा के गढ़ी धर्मजीत निवासी हरेंद्र से आकर मिलो। दूसरे दिन दुकान में एक और खत मिला। इसके बाद व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को पुलिस ने हरेंद्र नट और संजय को गिरफ्तार कर लिया।

पहले भी जा चुके हैं जेल

एसएसपी मुनिराज ने बताया कि दोनों बदमाश सात दिन से दुकान में खत छोड़ रहे थे। व्यापारी की ओर से कोई जवाब न मिलने पर बुधवार को वे गोली मारने जा रहे थे। संजय एक वर्ष पहले ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में जेल गया था। हरेंद्र अपने मामा की हत्या में तीन माह जेल में रहने के बाद हाल ही में छूटा था। दोनों तारा गैंग से जुड़े हैं। आरोपियों से एक तमंचा, कारतूस और मेमोरी कार्ड बरामद हुआ है।

भरतपुर जेल में बंद है तारा

वर्ष 2013 में पैंगोरिया स्वीट हाउस के मालिक पर हमला हुआ था। इस मामले में नामजद तारा उर्फ तरैया को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वर्तमान में वह भरतपुर जेल में बंद है। तारा उर्फ तरैया के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। व्यापारी पर हमले में वर्ष 2013 से अब तक 16 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।

एसएसपी मुनिराज ने बताया कि दोनों बदमाश सात दिन से दुकान में खत छोड़ रहे थे। व्यापारी की ओर से कोई जवाब न मिलने पर बुधवार को वे गोली मारने जा रहे थे। संजय एक वर्ष पहले ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में जेल गया था। हरेंद्र अपने मामा की हत्या में तीन माह जेल में रहने के बाद हाल ही में छूटा था। दोनों तारा गैंग से जुड़े हैं। आरोपियों से एक तमंचा, कारतूस और मेमोरी कार्ड बरामद हुआ है।

व्यापारी की ओर से कोई जवाब न मिलने पर बुधवार को वे गोली मारने जा रहे थे। दोनों तारा गैंग से जुड़े हैं।

मुनिराज जी, एसएसपी