- चाइल्ड केयर लाइन के कहने पर हुई कार्रवाई राजस्थान से आ रही थी बरात

- पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

पिनाहट: मनसुखपुरा के गांव रनूपुरा में गुरुवार को नाबालिग की शादी होने से पहले ही पुलिस ने रुकवा दिया। बरात को रास्ते से ही लौटा दिया। इस संबंध में किशोरी के पिता समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। गांव रनूपुरा में 13 वर्षीय किशोरी की शादी उसके पिता ने राजस्थान निवासी युवक से तय कर दी थी। गुरुवार को किशोरी की बरात आनी थी। इसी बीच किसी ने चाइल्ड केयर लाइन को इसकी जानकारी दे दी। सूचना पर चाइल्ड केयर लाइन के सदस्य थाना मनसुखपुरा पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस को सारी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस के साथ टीम के सदस्य गांव रनूपुरा विवाह स्थल पर पहुंच गए। वहां विवाह की तैयारियां चल रहीं थीं। टीम ने शादी को रुकवा दिया। किशोरी के पिता को बताया कि नाबालिग की शादी करना गैरकानूनी है। पुलिस के पहुुंचने तक बरात गांव में नहीं पहुंची थी। पुलिस ने रास्ते से ही बरात को लौटा दिया। वहीं, चाइल्ड केयर लाइन की टीम ने पिता से लिखित पत्र लिया कि वह अपनी बेटी की शादी बालिग होने पर ही करेंगे। नाबालिग की शादी करेगे तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष मनसुखपुरा कैलास सिह ने बताया कि चाइल्ड केयर लाइन की सूचना पर विवाह रुकवाया गया है। दो लोगों को हिरासत मे लिया गया है।

----------

दो हजार वर्ग मीटर में विकसित हो रही अवैध कालोनी सील

फोटो

- मुगल रोड, कमला नगर स्थित कालोनी में हैं 22 प्लाट, 11 मकान बनकर तैयार, तीन फ्लैट थे निर्माणाधीन

- दयालबाग और छिलीईंट रोड पर एक-एक निर्माण हुआ सील

आगरा : शहर में अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने को लेकर आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) सख्त हो गया है। गुरुवार दोपहर एडीए टीम ने मुगल रोड, कमला नगर में विकसित हो रही अवैध कालोनी, दयालबाग और छिलीईंट में एक-एक भवन सील किया। मुगल रोड पर गिरीश चंद्र अग्रवाल द्वारा अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है। यह दो हजार वर्ग मीटर में है। इसमें 22 प्लाट हैं। 11 मकान बनकर तैयार हो गए हैं। तीन फ्लैट निर्माणाधीन हैं। पिछले माह इसकी शिकायत एडीए उपाध्यक्ष डॉ। राजेंद्र पैंसिया से की गई थी। नोटिस जारी किया गया था। गुरुवार दोपहर एडीए टीम ने कॉलोनी के मुख्य गेट और सभी भवनों को सील कर दिया। कॉलोनी में तीस से चालीस लाख रुपए तक में प्लॉट बिक रहे थे। कॉलोनी सील होने के कुछ घंटे बाद शमन का आवेदन एडीए कार्यालय में किया गया। ----------