-यूपी, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में कर रहा था वारदात

-विभिन्न स्थानों से चुराई 15 मोटरसाइकिल बरामद

मथुरा: यूपी, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में मोटरसाइकिल चोरी की ताबड़तोड वारदात कर रहे हुक्का गैंग को गुरुवार की रात स्वाट के सहयोग से गो¨वद नगर पुलिस ने सरस्वती कुंड स्टेट बैंक के सामने से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गैंग के छह सदस्यों से 15 मोटरसाइकिल बरामद की है, जो विभिन्न शहरों से चुराई गई है। गैंग को रजिस्टर्ड कराया जा रहा है।

पुलिस लाइन में शुक्रवार को पत्रकारों को एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी ने बताया तीन मोटरसाइकिल पर वृंदावन से गोकुल रेस्टोरेंट की तरफ छह संदिग्ध युवक आ रहे थे। स्वाट के उपनिरीक्षक हर्षवर्धन सिंह और गो¨वदनगर थाने के एसएसआइ सलीम अहमद को फोर्स के साथ संदिग्ध युवकों को पकड़ने के लिए लगाया गया था। पुलिस ने सरस्वती कुंड स्टेट बैंक के सामने युवकों को रोक लिया। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम गौरव उर्फ रितिक निवासी बासी बसुआ, कुम्हेर भरतपुर, वेदजीत जाट निवासी श्यामगढ़ी, गोंडा अलीगढ़, रूपेश जाट निवासी मगोर्रा मथुरा, मंजू अली निवासी हथौड़ा, बजदेव मथुरा, मनोज कुमार निवासी भैंया गोंडा, अलीगढ़, योगेंद्र कुमार निवासी पत्थर वाटी बलदेव बताया। सभी युवक चोरी की मोटरसाइकिलों पर सवार थे। पकड़े गए युवक मोटरसाइकिल चोर थे। इनकी निशानदेही पर दो स्कूटी समेत पंद्रह मोटरसाइकिल बरामद की। एसपी सिटी ने बताया कि गैंग यूपी के अलावा हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में वाहन चोरी की वारदातें कर रहा था। चोरी की वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचते थे। मनोज और मंजू अली दोनों मोटरसाइकिल के मिस्त्री है। दोनों ही मोटरसाइकिल बेचने का काम करते हैं। गैंग का सरगना गौरव उर्फ रितिक ने गैंग का नाम हुक्का रखा था और जब वारदात करने को गैंग एकत्र होता था। तब गैंग हुक्का कोडवर्ड का प्रयोग करता था। एसपी सिटी ने बताया कि वाहन चोरी करने के बाद एक दूसरे के सूचना देने के लिए ये कोडवर्ड का प्रयोग करते थे। एसएसपी बबलू कुमार ने स्वाट एसआइ हर्षवर्धन सिंह, एसएसआइ सलीम अहमद, एएसआइ मुनेश बाबू, कॉस्टेबिल सवलेंद्र प्रताप, विवेक, सतपाल, योगेश और सुधीर को पांच हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की है।