- मुख्य द्वार पर खराब मिले मेटल डिटेक्टर

आगरा : लखनऊ कोर्ट में हुए धमाके के बाद गुरुवार को कोर्ट परिसर में रियलटी चेक किया गया, जहां एसएसपी बबलू कुमार, एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे और एएसपी सौरभ दीक्षित ने परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, लेकिन यहां जगह-जगह सुरक्षा में चूक दिखी।

लखनऊ कोर्ट धमाके के बाद सुरक्षा के लिहाज से पुलिस आलाधिकारी दीवानी परिसर में पहुंच गए.जहां डागस्क्वॉयड, एलआईयू की टीम के साथ परिसर को चेक किया गया। उन्हाेंने पार्किंग में वाहनों को चेक करने के साथ संदिग्धों से पूछताछ की। दीवानी के गेट नंबर एक पर रखा मेटल डिटेक्टर खराब पड़ा मिला, वहीं पार्किग की ओर चोर रास्ता मिला, जहां से आने जाने वाले लोगों को कोई रोक-टोक नहीं थी। एसएसपी बबलु कुमार, एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने मिली खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं, गेट नंबर चार पर किसी प्रकार की चेकिंग नहीं थी। लेकिन सुरक्षा कर्मियों को खड़ा किया गया था। आम दिनों में ऐसा नहीं देखने को नहीं मिलता है।

इस दौरान उन्होंने न्यायिक अधिकारी के साथ बैठ की, इस दौरान बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ भी बैठक की।