- पुलिस ने हाईवे पर चलाया चेकिंग अभियान

- खंगाले गए बैंक में सीसीटीवी के फुटेज

आगरा। मंगलवार को एत्मादपुर क्षेत्र में फीरोजाबाद के उद्यमी के कर्मचारियों से हुई 46.10 लाख की लूट में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहे। बुधवार को एत्मादपुर पुलिस को सूचना मिली कि आगरा की ओर से एक व्हाइट कार कुछ संदिग्ध फीरोजाबाद की ओर आ रहे। इसके लिए पुलिस ने सीओ एत्मादपुर अभिषेक कुमार सिंह व इंस्पेक्टर ब्रह्मा सिंह के नेतृत्व में हाईवे पर दोपहर से शाम तक चेकिंग अभियान चलाया।

खंगाले बैंक फुटेज

बुधवार को पुलिस टीम ने कमलानगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में कैश निकासी के समय की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। क्राइम ब्रांच की टीम ने फीरोजाबाद से कुछ लोगों को उठाया है। लुटेरे उद्यमी के कर्मचारी का मोबाइल भी लूट ले गए थे। उसे सर्विलांस पर लगाया है। एसएसपी डॉ। प्रीतिंदर सिंह द्वारा बड़ी लूट के खुलासे के लिए पांच टीमें लगाई हैं। इसमें दो क्राइम ब्रांच की टीम एक बरहन की एक एत्मादपुर की टीेम को लगाया गया है। वहीं, मंडल में डीआईजी अजय मोहन शर्मा की ओर से फीरोजाबाद में भी टीम लगाई गई है। टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इस बारे में सीओ एत्मादपुर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तलाश जारी है।