vrindavan 22 May: एसपी देहात अरुण कुमार सिंह ने रविवार को थाना मांट का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा असलहों के हैंड¨लग न कर पाने समेत कई खामियां मिली। उन्होंने चेतावनी देते हुए खामियों को सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिसकर्मियों को सेवा-भाव से कार्य करने की सीख दी गई। एसपी देहात अरुण कुमार सिंह ने रविवार को थाना मांट का वार्षिक निरीक्षण किया। सलामी गारद में पुलिस कर्मियों द्वारा ठीक तरह से सलामी न देने पर उन्हें इसका अभ्यास करने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने असलाह हैंड¨लग करा कर देखा तो दरोगा समेत कई पुलिसकर्मी नहीं कर सके। एसपी देहात ने जब चेक किया तो असलाह जाम निकले। जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने असलाहों की हर सप्ताह साफ-सफाई के साथ खोलने एवं चलाने का अभ्यास करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने दंगा नियंत्रण के लिए मॉकड्रिल, आग बुझाने के सयंत्र, क्राइम किट, हवालात, बाउंड्री वाल, कम्प्यूटर रूम, मालखाना आदि के साथ अभिलेखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मिली कई खामियां पर उन्होंने थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार को दुरस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी देहात ने कहा कि पुलिसकर्मियों को पीडि़त और जरुरतमंद की मदद करना ध्येय होना चाहिए।