शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कई विभागों को थमाया नोटिस

चेतावनी देकर कहा- बढ़ते ग्राफ को रोकें, अन्यथा जुर्माने के लिए तैयार रहें

आगरा। शहर में सड़क खुदाई और कंस्ट्रक्शन के काम के चलते बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कई विभागों को नोटिस जारी कर दिया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा कि वे प्रदूषण के बढ़ते ग्राफ को रोकें। एनजीटी के निर्देशानुसार जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि शहर में बढ़ते प्रदूषण के ग्राफ को देखते हुए एनजीटी ने शहर में रोड कटिंग और कंस्ट्रक्शन के काम पर सख्ती से रोक लगा रखी है।

शहर में जगह-जगह खोदी जा रही रोड

शहर में जगह-जगह सड़क खोदने का काम किया जा रहा है। एक तो सड़कें बारिश के चलते पहले से ही खस्ताहाल हैं, रही सही कसर प्राइवेट कंपनियां पूरी कर रही हैं। कहीं लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत को तो कही नई सीवर लाइन डालने को लेकर तो कहीं केबिल डालने को लेकर सड़क को खोदा जा रहा है। इस बारे में यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी भुवन यादव ने बताया कि यूपी सेतु निगम, एनएचएआई, आवास विकास और नगर निगम द्वारा शहर में खुदाई और पुल बनाने का काम किया जा रहा है। इन सभी को नोटिस जारी किया गया है। या तो ये प्रदूषण के रोकने के उपाय करें, अन्यथा इनसे जुर्माना वसूला जाएगा।

यहां हो रही रोड कटिंग

- एमजी रोड-2

- मानस नगर चौराहा

- पांडव नगर कॉलोनी

- बोदला- सिकंदरा रोड

- जीवनी मंडी वाटर व‌र्क्स चौराहा

- सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया में आरओबी निर्माण

- बीघा नगर बोदला शाहगंज रोड

-दयालबाग

शहर में कई विभागों के काम चल रहे हैं। इससे प्रदूषण का ग्राफ बढ़ सकता है। विभाग इसकी रोकथाम के उपाय करें। ये उनकी जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी को नोटिस जारी किया गया है।

भुवन यादव, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड