आगरा(ब्यूरो) अब शहर की सड़कों पर आगराइट्स पॉल्यूशन मुक्त सुहाना सफर कर सकेंगे। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा मंगलवार को इलेक्ट्रिक बसों का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। ईदगाह बस स्टॉप पर जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया गया। शहर के लोगों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए शहर को एयर कंडीशन इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी गई। आधुनिक सुविधायुक्त इन इलेक्ट्रिक बसों में सवारियों की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है।

ईदगाह बस स्टैंड से हुई रवाना
शहरवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर पर वर्ष 2010 से यह योजना प्रस्तावित थी, जिसको साल 2022 में अमल में लाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा करीब छह बजे प्रदेश के साथ शहरों को एयर कंडीशन बसों की सौगात दी है, जिसमें आगरा भी शामिल है। परिवहन निगम ईदगाह बस स्टेशन पर सांसद, केंद्रीय विधि राज्यमंत्री प्रो। एसपी सिंह बघेल, विधायक महेश गोयल, विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाह, मंजू भदौरिया, कमिश्नर अमित गुप्ता समेत परिवहन निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में बसों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना की गई।

इलेक्ट्रिक बसों की क्वालिटी
-एयर कंडीशन लोफ्लोर बस
-इलेक्ट्रिक चलित बस, तेज पिकअप
-गंतव्य दिखाने के लिए एलईडी की सुविधा
-दिव्यांग सवारी के लिए रेंप की सुविधा
-इमरजेंसी मेें आपातकालीन अलार्म की सुविधा
-सवारियों को संबोधित करने को चालक का माइक
-बटन नियंत्रित ऑटोमेटिक डोर
-बस में सुविधाजनक 28 फाइवर सीट्स
-वायु व ध्वनि प्रदूषण से पूरी तरह मुक्त
-एक बार चार्ज करने पर 120 किलो मीटर संचालन
- 45 मिनट में फिर दोबारा चार्ज की सुविधा
-बस में मोबाइल फोन चार्ज करने की सुविधा
-आग से रखेगी सवारियों को सुरक्षित

इस तरह का रहेगा बसों का किराया
-3 किमी। के रेट 5 रुपए
-6 किमी। के रेट 10 रुपए
-14 से 19 किमी। के रेट 30 रुपए
-24 से 30 किमी। के रेट 40 रुपए
-36 से 42 किमी। के रेट 50 रुपए


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ताजनगरी को सौ इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी गई है, जिसमें से पहले चरण में पांच बसों को रवाना किया गया है, आधुनिक सुविधा से युक्त बसों में सवारियों की सुविधा का खास ध्यान दिया गया है।
प्रो एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय विधि राज्यमंत्री