- वार्ड 41 के आजमपाड़ा पृथ्वीनाथ की गलियों में बह रहा सीवर

- कई करोड़ के टेंडर जारी होने के बाद वार्ड 41 में नहीं हो सका काम

आगरा। अभी पिछले दिनों नगर निगम के सदन में 14वें वित्त आयोग की मीटिंग में 51 करोड़ के प्रस्ताव पास किए गए। इससे पहले भी शहर के 100 वार्डो में विकास के लिए प्रस्ताव पास होते रहे हैं, लेकिन शहर में तमाम ऐसे वार्ड हैं। जहां आज भी हालत बेहद नारकीय हैं। अब वार्ड 41 के आजमपाड़ा के पृथ्वीनाथ को ही ले लें तो पता चलेगा कि हालत कितने खराब हैं। यहां की गलियों में सीवर का पानी तो बह ही रहा है, साथ ही ड्रेनेज सिस्टम न होने से नालियों का पानी भी गलियों में बहता है।

पार्षद कर चुके हैं कंप्लेन

वार्ड 41 के पार्षद राहुल चौधरी ने बताया कि इस बारे में वे कई बार कंप्लेन कर चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हो सका है। पार्षद ने बताया कि अभी पिछले कई करोड़ के टेंडर हुए थे, लेकिन वार्ड 41 के लिए स्वीकृत नहीं हो सके

अभी तक आदर्श मोहल्ला फाइलों में कैद

पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की यादों को सहेजने के उद्देश्य से शहर के 100 वार्डो में से 10 वार्डो का चयन किया गया था। इन 10 वार्डो को आदर्श मोहल्ले के रूप में विकसित किया जाना था। नगर निगम की मीटिंग में इसके लिए रूपरेखा तैयार की गई थी, लेकिन मौजूदा समय में आदर्श मोहल्ला विकसित करने की कवायद फाइलों में कैद बनी हुई है।

छह से आठ महीनों में पूरे कराए जाने थे विकास कार्य

इन योजना के तहत जिन मोहल्लों का चयन किया गया था, उनमें छह से आठ महीनों में विकास कार्य पूरे कराए जाने थे। इसकी रूपरेखा तैयार की गई थी। एक दो मोहल्लों को छोड़ दें तो किसी भी मोहल्ले में बुनियादी सुविधाएं तक नदारद हैं।

इन मोहल्लों का किया गया था चयन

जिन 10 मोहल्लों का चयन किया गया था, उनमें तीन अनुसूचित जाति के, तीन अति पिछड़ा वर्ग के, चार सामान्य वर्ग के चयनित किए गए हैं। इनका चयन पार्षदों की चयन समिति के द्वारा किया गया था।

ये मोहल्ले बनाए जाने थे आदर्श

खटीक पाड़ा नुनिहाई

ईदगाह नगरिया नामनेर

अजीत नगर गेट अर्जुन नगर

नगला अरहर ताजगंज

शारदा बिहार बोदला

देवरी नगर नगला पदी

सेक्टर 8 ब्लॉक बी आवास विकास सामान्य

रामस्वरुप कॉलोनी आजमपाड़ा

खिड़की काले खां मोती कटरा

सिंधी कॉलोनी अशोक नगर

इन सुविधाओं की दरकार

- स्ट्रीट लाइट व्यवस्था

- ड्रेनेज सिस्टम व्यवस्था को दुरुस्त करना

- इंटरलॉकिंग टाइल्स खरंजे का निर्माण

- डस्टबिन और डस्टबिन की व्यवस्था

- सीवेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाना

- पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करना

- पेयजल और सीवेज के लिए लाइन को बदला जाना

- मोहल्ले में सघन पौधारोपण

- शौचालय निर्माण

- रात में सफाई की व्यवस्था

- पार्को का सौन्दर्यीकरण इनका नाम अटल उपवन रखा जाएगा