- बारिश होने से बैक्टीरियल इंफेक्शन बढ़ने की है आशंका, कोविड संक्रमण भी बढ़ सकता है

आगरा। दिवाली के बाद बारिश होने से एयर पॉल्यूशन से राहत तो मिली है, लेकिन इससे मौसम पूरी तरह से बदल गया। तापमान में गिरावट आ गई है। इससे सर्दी बढ़ गई है। बारिश होने से बैक्टीरियल डिजीज भी एक्टिव हो सकती हैं। ऐसे में पोस्ट कोविड पेशेंट्स, बुजुर्गो और बच्चों को संभलकर रहने की जरूरत है। मौसम बदलने से उन्हें परेशानी हो सकती है।

ठीक होने के बाद भी आती हैं परेशानियां

कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद पेशेंट्स के फेफड़ों में सिकुड़न आ रही है। ऐसे में सर्दी में कोरोना से ठीक हो चुके पेशेंट्स को सांस संबंधी समस्या हो सकती है। कई पेशेंट्स को पल्मोनरी फायब्रोसिस, लीवर, किडनी इत्यादि में परेशानी की समस्या सामने आई है। पेशेंट्स को सांस उखड़ने की परेशानी आ रही है। वहीं डायबिटीज के पेशेंट्स के लिये कोरोना गंभीर समस्या छोड़ रहा है। उनमें पोस्ट कोविड कई सारी परेशानियां आ रही हैं। डायबिटिक पेशेंट्स को हार्ट संबंधी और किडनी समस्याएं हो रही हैं। कई पेशेंटस में खांसी, थकान, डायरिया, जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, दिल, फेफड़ों और किडनी में डैमेज जैसे लक्षण देखे गए हैं। कोविड पॉजिटिव रहने वाले पेशेंट्स में भारी थकान की समस्या भी मिली है। मौसम बदलने के बाद इन पेशेंट्स को अपना ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है।

बॉक्स

ऐसे पेशेंट्स के लिए पोस्ट कोविड ओपीडी

ऐसे पेशेंट्स के लिए पोस्ट कोविड ओपीडी काफी सुविधाजनक साबित होगी। हर गुरुवार को सुबह नौ से 12 बजे तक टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट में पोस्ट कोविड ओपीडी चल रही है। कोविड ओपीडी में दिखाने के लिए एक दिन पहले टेलीमेडिसिन ओपीडी के नंबर पर फोन कर रजिस्ट्रेशन कराना होता है।

टेलीमेडिसिन ओपीडी के फोन नंबर

मेडिसिन 9045281466, 9045290421

सर्जरी 9045271466

टीबी एंड चेस्ट 9045240421

अस्थि रोग 9045071466

चर्म रोग 7310640421

प्रसूति एवं स्त्री रोग 9045171466

बाल रोग 9045329042

मानसिक रोग 9557891482, 05622986077

नेत्र रोग 8979829042

ईएनटी 9557891628

-----------------------

ये रखें ख्याल

- मास्क पहनकर रहें

- तनाव से बचें

- घर के भीतर ही रहें

- गुनगुनी धूप का आनंद लें, लेकिन सिर को अधिक तपने न दें।

- ताजा सब्जियां और दलिया का सेवन करें।

- मीठा अधिक खाने से बचें

- ज्यादा नहीं, लेकिन थोड़ा-थोड़ा व्यायाम जरूर करें।

- परेशानी होने पर डॉक्टर से संपर्क करें

कोरोना के बाद भी पेशेंट्स में कई सारे आफ्टर इफेक्ट्स नजर आ रहे हैं। उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ होने के लिए थोड़ा वक्त लग सकता है। मौसम के बदलने से उन्हें समस्या हो सकती है। इसलिए वे अपनी सेहत का ध्यान रखें और डॉक्टर के संपर्क में रहें।

-डॉ। अजीत सिंह चाहर, एसएनएमसी