- शासन ने सभी रोड निर्माण विभागों को दिए निर्देश

- अक्टूबर तक कराया जाना है थर्ड पार्टी ऑडिट

आगरा। 10 करोड़ की सड़क परियोजनाओं में थर्ड पार्टी ऑडिट रोड सेफ्टी की पोल खोलेगा। थर्ड पार्टी ऑडिट में रोड की गुणवत्ता और रोड सेफ्टी के इंतजामों की पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।

अक्टूबर तक पूरा करना है कार्य

रोड की थर्ड पार्टी ऑडिट का काम अक्टूबर 2017 तक पूरा कराया जाना है। इस बारे में शासन की सचिव आराधना शुक्ल ने सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इनमें पीडब्ल्यूडी, यमुना एक्सप्रेस-वे, औद्योगिक एक्सप्रेस-वे डेवलपमेंट अथॉरिटी, आवास विकास परिषद, नगर निगम को थर्ड पार्टी ऑडिट कराना होगा।

रोड सेफ्टी को बिन्दुवार एजेंडा

रोड सेफ्टी को लेकर शासन स्तर पर कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु निर्धारित किए गए हैं। इन बिन्दुओं पर आवश्यक कार्रवाई के बाद रोड पर होने वाले एक्सीडेंट को काफी हद तक कम करने में सफलता मिल सकेगी।