आगरा(ब्यूरो)। यात्रा जहां से गुजरी, बाबा की मनोहारी छवि देख सभी निहाल होते रहे। मौका था श्रीखाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के 10 दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के शुभारंभ का।


श्याम बाबा के डोले की हुई आरती
शोभायात्रा रावतपाड़ा स्थित श्रीमन:कामेश्वर मंदिर से प्रारंभ हुई। श्याम बाबा के डोले की आरती पं। जुगल किशोर श्रोतिया और लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर के महंत गोपी गुरु ने की। मेयर हेमलता दिवाकर, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो। एसपी ङ्क्षसह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, बल्केश्वर महादेव मंदिर के महंत कपिल नागर ने श्रीराम दरबार की आरती उतारी। यात्रा प्रारंभ होने के साथ ही सभी ढोल और बैंडबाजों की स्वरलहरियों पर झूमने लगे। काली माता, शिव तांडव आदि अखाड़े आकर्षण का केंद्र रहे।

यहां से निकली यात्रा
यात्रा रावतपाड़ा, जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, कचहरी घाट, छत्ता बाजार, बेलनगंज, भैरों बाजार होते जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम मंदिर पहुंची। मार्ग में पुष्पवर्षा व आरती कर जगह-जगह स्वागत किया गया। लोगों ने छत, दुकान, कमरों की खिड़कियों से प्रभु दर्शन पाए। बेलनगंज तिकोनिया से महिलाएं 501 कलश सिर पर धारण कर शामिल हुईं। मार्ग में केसर, चंदन, अबीर, गुलाब जल और इत्र की वर्षा होती रही। कचहरी घाट पर पांच ब्राह्मणों ने महाआरती की।

झांकियां रहीं आकर्षक का केंद्र
यात्रा में शामिल झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। ऊंट-घोड़ों की अगुवाई में सर्वप्रथम गणपतिजी के साथ बिहारीजी, गिरिराजजी, कैला माता, श्रीमन:कामेश्वर, हनुमानजी की वानर सेना, श्रीराम दरबार आदि देव की 27 झांकियां शामिल थीं। अघोरियों से सुसज्जित शिव बरात, विशाल नंदी को देखने के लिए श्रद्धालु आतुर दिखे। वहीं हजारों निशान हाथ में लेकर श्रद्धालु नंगे पांव यात्रा में शामिल हुए, जिनमें महिलाओं की संख्या भी अधिक थी। शोभायात्रा मंदिर पहुंची तो श्रद्धालुओं ने निशान ध्वज बाबा श्याम को समर्पित किए।

ये हुए शामिल
शोभायात्रा संयोजक अजय गर्ग अवागढ़, श्रीखाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास गोयल, हेमेंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नीतेश अग्रवाल, अनूप, आकाश, पंकज, सीमा अग्रवाल, ज्योति, उषा, शिप्रा, दीपिका, अंजना, बबिता आदि मौजूद रहे।

आज से खेली जाएगी होली
श्री खाटू श्यामजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि अब 24 मार्च तक प्रतिदिन शाम 7:00 से रात्रि 9:00 बजे तक मंदिर में विशेष होली होगी। 16 मार्च को मेहंदी, 17 मार्च को फलों, 18 मार्च को टाफी, 19 मार्च को ल_मार होली और गोपी बधाई महोत्सव, 20 मार्च एकादशी को भजन संध्या, 21 मार्च को चंदन, 22 मार्च को मेवे, 23 मार्च को इत्र और 24 मार्च को फूलों की होली होगी।

शिव-गर्जना के ढोल-ताशों ने कराया सनातन संस्कृति अहसास
आगरा: शोभायात्रा में पुणे से आए शिव गर्जना ग्रुप ने सर्वाधिक लोगों का ध्यान खींचा। ग्रुप के महिला और पुरुष सदस्यों ने मराठा अंदाज में ढोल-ताशे बजाकर सभी को रोमांचित कर दिया गया। महिलाओं और युवतियों ने जैसे ही भारी-भरकम ढोल बजाना प्रारंभ किया तो हर थाप पर ङ्क्षहदुत्व और सनातन परंपरा हर ओर बिखरी दिखाई देने लगी। ग्रुप नेतृत्वकर्ता ललित पवार ने बताया कि ग्रुप को ओंकार होले ने वर्ष 2002 में प्रारंभ किया। यह पारंपरिक मराठा शैली में ढोल-ताशे बजाने वाला पुणे का पहला ग्रुप है, जिसके वर्तमान में 500 से अधिक सदस्य हैं। इनमें 250 युवतियां और शेष पुरुष हैं। ग्रुप में शामिल लोगों में कोई चिकित्सक है, कोई इंजीनियर तो कोई आइटी प्रोफेशनल, जो गणेशोत्सव से एक महीने पहले अभ्यास प्रारंभ करते हैं। सभी ग्रुप से सनातन संस्कृति बचाने और युवाओं को जोडऩे के लिए जुड़े हैं। ग्रुप सिर्फ धार्मिक कार्यक्रमों में ही प्रस्तुति देता है। वह टोरंटो, आस्ट्रेलिया के साथ श्रीराम मंदिर, ओंकारेश्वर आदि में अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं। प्रस्तुति से प्राप्त राशि ग्रुप विभिन्न सामाजिक कार्यों में खर्च करता है।