आगरा(ब्यूरो)। तीनों विजेताओं को उपहार स्वरूप साड़ी दी गई। आयोजन के माध्यम से आगरा स्पोट््र्स फाउंडेशन ने भारतीय संस्कृति और कला की सुंदरता व प्रधानता को प्रदर्शित किया। आयोजन में करीब तीन हजार प्रतिभाग शामिल हुए, जिनमें से अधिकांश के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था। वह भारत माता के जयकारे लगाते ढोल नगाड़ों पर नाचते गाते शामिल हुए। ब्रह्मकुमारी और शीरोज की एसिड अटैक पीडि़ताएं आदि संगठन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

मैराथन का आयोजन भी होगा
संस्था अध्यक्ष डॉ। विकास मित्तल ने बताया कि तीन मार्च को एकलव्य स्टेडियम में 21 किमी की हाफ मैराथन आयोजित की जाएगी, जिसमें 21 किमी, 10 किमी और पांच किमी दौड़ शामिल होगी। शुरुआत कमिश्नर रितु माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि डॉ। रंजना बंसल और एडिशनल कमिश्नर राजेश कुमार ने ध्वजारोहण करके की। शिवानी व डॉ। रचना अग्रवाल ने दौड़ प्रारंभ होने से पूर्व वार्मअप कराया। लोगों को ताज महोत्सव में आमंत्रित करने के साथ स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन दौडऩे का संदेश दिया गया। फाउंडेशन अध्यक्ष विकास मित्तल, संदीप ढल, महेश सारस्वत, संजय गुप्ता, अजयदीप, डॉ। एमएस लोधी, भारत सारस्वत, रचना अग्रवाल, माला राजपूत, अजय यादव, कमलकांत, संकल्प आदि मौजूद रहे।