- रेलवे ने ले रखा है 23 फरवरी से 1 मार्च तक का मेगा ब्लॉक

फरीदाबाद स्टेशन पर चौथी लाइन को जोड़ने को लिया गया है मेगा ब्लॉक

आगरा। रेलवे के मेगा ब्लॉक ने पैसेंजर्स की टेंशन बढ़ा दी है। फ्राइडे को कई ट्रेनें कैंसिल होने के कारण पैसेंजर्स को अच्छी खासी परेशानी फेस करनी पड़ी। आगरा कैंट, राजा की मंडी, आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशनों पर लोग ट्रेन का इंतजार करते रहे। कुछ पैसेंजर्स तो ऐसे थे, जिनके साथ फुल फैमिली थी।

इसलिए लिया मेगा ब्लॉक

हजरत निजामुद्दीन-पलवल सेक्शन के फरीदाबाद स्टेशन पर इस समय चौथी लाइन को जोड़ने के लिए रेलवे की ओर से मेगा ब्लॉक लिया गया है। ये मेगा ब्लॉक 23 फरवरी से चल रहा है जो कि एक मार्च तक रहेगा। इसके कारण एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ गाडि़यों के रूट को चेंज किया गया है। ट्रेन कैंसिल होने से कई यात्री टिकट वापस कर बस से रवाना हो गए।

ये ट्रेनें रहीं कैंसिल

फ्राइडे को श्रीधाम एक्सप्रेस, नई दिल्ली इंटरसिटी, महाकौशल एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, इंदौर-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, नादेड़-जम्मूतवी, तेलंगाना एक्सप्रेस कैंसिल रहीं।

मुझे एक जरूरी काम से ग्वालियर पहुंचना था, लेकिन यहां आकर पता चला कि ट्रेन कैंसिल है। जरूरी पहुंचना था, लेकिन अब समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाए।

वीरेन्द्र सिंह

किसी काम से आगरा आया था। वापस दिल्ली जाना था, हमें तो जानकारी नहीं थी कि ट्रेन कैंसिल है। जानकारी होती तो हम यहां आते ही नहीं। बहुत परेशानी हो रही है।

जुगेन्द्र सिंह

मुझे मथुरा पहुंचना था, सोचा यहां से गाड़ी पकड़ कर जल्दी पहुंच जाउंगा। यहां आकर पता लगा कि ट्रेन कैंसिल है। अब बस से जाना पड़ रहा है।

संजय कुमार