आगरा। कोरोना संक्रमण का असर कम होने के साथ ही रेलवे भी पटरी पर लौटने लगा है। कोरोना काल में जो ट्रेनें बंद हुई थीं, इनमें से 90 फीसद मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होने लगा है। इस बीच स्मारक खुलने से न सिर्फ रेल यात्रियों बल्कि, रेलवे की आय में भी वृद्धि हुई है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए जल्द ही पैसेंजर ट्रेनें भी शुरू करने की तैयारी है। पर्यटन को देखते हुए आगरा रेल मंडल ने पहले ही गतिमान को शुरू कराने के लिए अपने मुख्यालय से मांग कर चुका है।

23284 पैसेंजर्स ने सप्ताह में की यात्रा

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी एसके श्रीवास्तव के अनुसार, बीते सप्ताह आगरा मंडल में 23,284 यात्रियों ने यात्रा की.इससे रेलवे को 65.30 लाख रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई.आगरा मंडल में आरक्षित गाडि़यों के संचालन में वृद्धि के कारण यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। यात्रियों की सहूलियत के लिए मुख्यालय का निर्देश मिलने के बाद स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं भी बहाल की जाएंगी। स्टेशनों पर फिलहाल कोविड-19 का प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है। कोरोना काल में ट्रेनों के पहिये थम गए थे.अब ये फिर से पटरी पर लौटने लगे हैं।