- कृषि अध्यादेश, हाथरस घटना, बेरोजगारी पर जताया विरोध

- कलक्ट्रेट पहुंचने से रोका, एमजी रोड पर एडीएम को दिया ज्ञापन

आगरा: कृषि अध्यादेश, बढ़ती बेरोजगारी के विरोध, हाथरस की बेटी के दोषियों को फांसी और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में रालोद बुधवार को सड़क पर उतर आई। बैप्टिस्ट स्कूल पर एकत्रित हुई भीड़ को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रही। इस दौरान पुलिस और रालोद पदाधिकारियों में तीखी झड़प हुई। धौलपुर हाऊस के निकट प्रदर्शनकारियों को रोक एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी ने जिलाध्यक्ष मालती चौधरी से ज्ञापन लिया।

पुलिस से भिड़ गए नेता

कृषि अध्यादेश को किसान विरोधी बताते हुए रालोद लंबे समय से आंदोलनरत है। हाथरस की बेटी के साथ हुई घटना के बाद आक्रोश भड़का और कलक्ट्रेट के लिए कूंच कर दी। इससे पहले दर्जनों बेरोजगार युवा, किसानों और पार्टी पदाधिकारियों को बैप्टिस्ट स्कूल में एकत्रित किया गया। यहां भीड़ जुटते देख पुलिस पहुंच गई। स्कूल का गेट बंद कर भीड़ को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन जिलाध्यक्ष मालती चौधरी और दूसरे कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। वे जमकर हंगामा और नारेबाजी करते हुए आगे निकल गए। एमजी रोड पर भीड़ निकलने पर पुलिस के हाथ पैर फूल गए, जाम भी लग गया। आनन फानन में धौलपुर हाऊस तक पहुंची भीड़ को रोका गया यहां फिर पुलिस से तीखी झड़प हुई। पुलिस ने कई बार हल्का बल प्रयोग किया। भीड़ को कलक्ट्रेट पहुंचने से रोक दिया गया और एडीएम सिटी ने ज्ञापन लेकर प्रदर्शन को समाप्त कराया। इस दौरान जयपाल सिंह खिरवार, सुरेंद्र सिंह रावत, जीपी पुष्कर, गोपीचंद, रामेंद्र सिंह परमार, कप्तान सिंह चाहर, नरेंद्र सिंह धनगर, मयंक सिकरवार, महेंद्र सिंह, बच्चू सिंह आदि मौजूद थे।