3 कृषि काले कानूनों की वापसी की मांग को लेकर दिल्ली में 6 माह से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बुधवार को रालोद नेताओं ने काला दिवस मनाया। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आयोजित बैठक में रालोद के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बघेल, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर, चौधरी दिलीप सिंह, पप्पू यादव, मुकेश दीक्षित, कृष्णा यादव, मुकेश दिवाकर ने बाईपास स्थित लॉयर्स कॉलोनी में काले झंडे लगाकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर रालोद नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच में भी देश का किसान अपनी मांगों के लिए दिल्ली में बैठा हुआ है। और दिल्ली में बैठी केंद्र सरकार पर इसका कोई असर नहीं है। 400 से ऊपर किसान इस आंदोलन में अपनी शहादत दे चुके हैं किंतु सरकार ने इसपर संवेदना भी व्यक्त नहीं की। किसान नेताओं ने ऐलान किया कि वे किसानों की इस लड़ाई को आगे ले जाएंगे।