- अभी तक 51 हजार राशन कार्ड हो चुके हैं जारी

- पात्र गृहस्थी के राशन वितरण के लिए हुआ उठान

आगरा। अब 1 मई से गेंहू, चावल का वितरण शुरु होगा। इसके लिए मई 2020 के राशन का उठान हो चुका है। सोशल डिस्टे¨सग का पालन करते हुए प्रति यूनिट पांच किग्रा। राशन का वितरण करेंगे। इसमें तीन किग्रा। गेंहू आर दो किग्रा। चावल का वितरण किया जाएगा। डीएसओ उमेश चंद मिश्रा ने बताया कि अप्रैल का वितरण 26 तक किया जाना है। लगभग पांच किग्रा। चावल का वितरण हो चुका है। अब कुछ ही कार्ड धारक बचे हैं। उनको भी जल्द राशन मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि राशन कोटेदारों को इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, कि वे राशन वितरण में सोशल डिस्टे¨सग का पालन सुनिश्चित कराएं। कार्ड धारकों से भी ये अपील है कि वे मास्क या अंगोछा लगाकर ही दुकान पर राशन लेने जाएं।

डेली वर्करों के बन रहे राशन कार्ड

अभी डेली वर्कर ऐसे लोग हैं, जिनके पास लेबर कार्ड तो है, लेकिन राशन कार्ड न होने के कारण राशन लेने से वंचित हैं। उनके राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। अभी तक 51 हजार राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं। डीएसओ ने बताया कि देहात के लोग सेक्रेटरी से वैरीफाई कराकर तहसील में आवेदन जमा करा दें, शहर के लाभार्थी अपने वार्ड के सेनेटरी इंस्पेक्टर से वैरीफाई कराकर नगर निगम में आवेदन को जमा करा दें। इसके बाद इनके राशन कार्ड जारी कर दी जाएंगे।

ये करना होगा

- इसमें वे अपने साथ फोटो, आधार कार्ड, महिला मुखिया की बैंक की पासबुक लेकर जाएं

- ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद दो ¨प्रट निकलवाकर प्राप्त कर लें

- इसमें एक ¨प्रट को अपने साथ रखें, दूसरे को क्षेत्रीय ऑफिस या तहसील स्थिति जिला पूíत कार्यालय में जमा करा दें।

- वहां जिला पूíत इंस्पेक्टर द्वारा इसका वेरीफिकेशन किया जाएगा।

- देहात क्षेत्र के आवेदक ग्राम पंचायत सचिव से प्रमाणित कराने के बाद जिला पूíत अधिकारी के कार्यालय में जमा करा दें।

जिले में दुकानों की स्थिति

373 नगर क्षेत्र में कुल राशन की दुकान

895 देहात क्षेत्र में कुल राशन की दुकान

1268 कुल राशन की दुकान

6 लाख 98 हजार 843 कुल लाभार्थी

साढ़े नौ हजार अन्त्योदय के उपभोक्ता