आगरा(ब्यूरो)। लाइसेंस रिन्यूअल के लिए इस कोर्स का समय दस घंटे रखा गया है। इसको दो दिन में पूरा किया जा सकेगा। इस कोर्स को करने के लिए फिलहाल एक हजार रुपए फीस निर्धारित की गई है। वहीं सरकारी वाहन चालकों को हर पांच साल में यह सर्टीफिकेट लेना जरुरी होगा। री-फ्रेशर कोर्स की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी। ये सेंटर फिलहाल परिवहन विभाग खुद संचालित कर रहा है लेकिन जल्द ही इन्हेें निजी क्षेत्र को सौंप दिया जाएगा। इसके विभाग की ओर से टेंडर जारी कराया जाएगा।


इन्हें हर पांच साल में करना होगा कोर्स
इस संबंध में सरकारी विभाग के सभी विभागों के चालकों को हर पांच साल में डीटीटीआई से रिफ्रेशर कोर्स का प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य होगा। संबंधित विभाग के अध्यक्ष पर जिम्मेदार अधिकारियों को यह कार्य सौंपा जाएगा। जल्द ही सभी विभागों में इसको लागू कराया जाएगा।

दुर्घटनाओं में आएगी कमी
रोड एक्सीडेंट की बढ़ रही घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एआरटीओ एके सिंह ने बताया कि लाइसेंस रिन्यूअल के लिए कोर्स की आवश्यकता इसलिए पड़ी कि देखा जा रहा है कि रोड दुर्घटनाओं मेें लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे में वाहन चालकों की संख्या भी अधिक है, दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चालक को इस कोर्स से गुजरना होगा। इस प्रोसेस के स्टार्ट होने के बाद निश्चित रूप से दुर्घटनाओं में कमी आएगी।


आने वाले समय में चालक को लाइसेंस रिन्यूअल कराने के लिए इस कोर्स को देना अनिवार्य होगा। लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को ध्यान मेें रख यह निर्णय लिया जा रहा है। कोर्स को पास करने के लिए वाहन चालकों की गुणवत्ता के साथ सतर्कता अधिक होगी।
एके सिंह, एआरटीओ