आगरा(ब्यूरो)। वे एक एटीएम से दूसरे एटीएम पर कैश के लिए दौड़ लगाते नजर आए .दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने इस संबंध में रियल्टी चेक किया, जहां एटीएम कैशलेस रहे।

12.10 बजे
अधिकतर एटीएम में नहीं मिला कैश
शहर में 1250 से अधिक एटीएम लगे हैं। इनके जरिए लोग लेनदेन करते हैं। शुक्रवार को धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए लोगों को पैसे की जरूरत पड़ रही थी। वह बैंक न जाकर सीधे एटीएम से लेनदेन करने पहुंचे लेकिन उनको मायूसी ही हाथ लगी। आईएसबीटी बस स्टेंड के सामने लगे एसबीआई का एटीएम दोपहर तक कैशलेस हो गया। इसी तरह खंदारी स्थित तिराहे पर देव नगर रोड पर लगे एटीएम से कैश खत्म हो गया। यहां अलग-अलग ब्रांच के आसपास कई एटीएम हैं।

2. 15 बजे
एटीएम से बिना कै श के लौटे मायूस
ऐसे में जब एटीएम से कैश समाप्त हुआ तो लोग दूसरे एटीएम पहुंचे। वहां पर भी लाइनें दिखाई दी। दोपहर तक शहर के अधिकांश एटीएम खाली हो गए थे। इससे लोगों को कैश निकालने के लिए भटकना ही पड़ा भागदौड़ के बाद भी नहीं निकले रुपए। बागफरजाना चर्च रोड पर एसबीआई का एक एटीएम लगा है। शुक्रवार को जब ग्राहक एटीएम से कैश निकालने पहुंचे तो एटीएम में कैश नहीं मिला। स्क्रीन पर कैश न होने की बात लिख दी गई थी। इससे कैश निकालने आए लोग बिना केश लिए वापस चले आए।

3.05 बजे
कहीं नहीं मिला कैश तो कहीं लंबी लाइन
एमजी रोड पर लगा बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम मौके पर दगा दे गया। कैश का प्रोसेस पूरा होने के बाद कैश न होने की पर्ची निकल रही थी। सदर तहसील गेट के पुलिस लाइन रोड पर लगे एटीएम में कैश की जानकारी जब लोगों को हुई तो उन्होंने वहां दौड़ लगा दी। ्रइसी बीच अंजना सिनेमा से नेहरू नगर रोड पर एसबीआई में कैश होने पर वहां लाइन लग गई।

यहां एटीएम में रही समस्या
-केके नगर रोड पर बना बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में नहीं मिला कैश।
-भावना एस्टेट रोड पर महीनो से खराब पड़ा एसबीआई का एटीएम
-बंैक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में नही मिला कैश, खराब एटीएम
-हाइवे स्थित एसबीआई एटीएम रहा कैशलेस, एटीएम खराब
-एमजी रोड स्थित अधिकांश एटीएम में नहीं मिला कैश

पब्लिक कोड
सुबह खरीदारी के लिए पास के एटीएम से कैश निकाला तो खाली पर्ची निकली, इसके बाद एक व्यक्ति ने बाहर से आवाज लगाई कि कैश नहीं है एटीएम में।
सिद्धार्थ यादव, सिकंदरा

दयालबाग रोड पर सुबह से ही भीड़ रही, ऐसे में खरीदारी के लिए निकले लोग कैश के लिए इधर उधर भागते नजर आए। कैश की किल्लत तो रही है।
कुवंर प्रिंस

दुकान पर खरीदारी के लिए आए लोगों को कैश की समस्या रही ऐसे लोग जो ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं, उनको राहत रही। कुछ लोगों को परेशानी रही।
राज श्रीवास्तव

सदर के विभव नगर में सुबह कैश था, लेकिन दोपहर तक लगभग आसपास के कुछ एटीएम से कैश शॉट था, ऐसे में लोगों केश की किल्लत रही।
शैलेन्द्र वशिष्ट