आगरा(ब्यूरो)। ताजगंज के रहने वाले मनीष शुक्ला का कहना है कि उनकी दादी शांति देवी 78 साल की है। वह अक्सर बीमार रहती हैं। उनके दूर के रिश्तेदार गोविंद प्रसाद निवासी सदर दादी के पास आते रहते थे। दादी को डॉक्टर को दिखाने के बहाने वो अपने साथ ले जाते थे। आरोप है कि कई सालों से वो डॉक्टर को दिखाने के लिए ले जाने के नाम पर उन्हें बैंक में ले जाकर दादी के खाते से रुपए निकालते रहे।

खातों से निकाले गए रुपए
मनीष शुक्ला ने बताया कि आरोपी ने 10 नवंबर 2015 को 40 हजार, 28 मार्च 2016 को 1.06 लाख रुपए, 21 अक्टूबर 2016 को साढ़े 49 हजार, 29 दिसंबर 2017 को 68 हजार रुपए, एक जून को दो लाख रुपए दादी के खाते निकाल लिए। इसके बाद दूसरे खाते से कई बार में करीब 16 लाख रुपए अपने पत्नी नेहा शर्मा के खाते में ट्रांसफर करवा लिए। आरोपी दादी से दवा के नाम पर रुपए निकलवाता रहा।


देखने, सुनने में असमर्थ वृद्धा
दादी की उम्र ज्यादा होने के कारण वो देखने और सुनने में असमर्थ हैं, आरोपी ने इसका फायदा उठाया। वृद्धा को इलाज के लिए ले जाने और फिर दवा खरीदने के लिए रुपए बैंक से निकाले गए हैं, इस संबंध में आरोपी ने किसी भी रिश्तेदार को इसकी जानकारी तक नहीं दी है। वहीं थाना प्रभारी ताजगंज का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकता है।


इस तरह खुला ठगी का राज
पीडि़त का कहना है कि पिछले साल सितंबर में उनके दादा का निधन हो गया। निधन के बाद जब खातों की जानकारी की तो पता चला कि खातों से करीब 33 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। जब बैंक से पता किया तो पता चला कि सभी रकम गोविंद की पत्नी के खाते में गई है।

दादी का खाता भी कराया बंद
इस संबंध में दादी से पूछा तो उनका कहना था कि गोविंद को अपनी मर्जी से कोई रकम नहीं दी। वो तो डॉक्टर के यहां इलाज के नाम पर पर्ची पर साइन करा लेता था। बैंक से पता चला कि गोविंद ने दादी का खाता भी बंद करा दिया।

पूछताछ पर दी मारने की धमकी
मनीष का कहना है कि जानकारी के बाद वो अपने परिवारीजनों के साथ एक दिसंबर को आरोपी गोविंद के घर गया था। गोविंद से धोखाधड़ी के बारे में बात की तो उसने अभद्रता शुरू कर दी। उसने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।


खाते से निकाले गए रुपए
-10 नवंबर 2015
40000 रुपए
-28 मार्च 2016
1.06 लाख रुपए
-21 अक्टूबर 2016
49500 रुपए
-29 दिसंबर 2017
68,000 रुपए


थाना ताजगंज में गोविंद प्रसाद, नेहा शर्मा, रवि, छोटू व शिवकुमार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़त परिवार ने इस संबंध में शिकायत की थी।
डॉ। प्रीतिंदर सिंह, पुलिस कमिश्नर