आगरा(ब्यूरो)। डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल ने पेयजल आपूर्ति योजना फेज-तीन और फेज चार के तहत विभिन्न स्थानों पर खोदी गई सड़कों की गुणवत्तापूर्वक मरम्मत नहीं किए जाने पर सीडीओ को जांच करने के लिए निर्देशित किया।

कारण बताओ नोटिस दिया
वे सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित विकास कार्यों की मासिक बैठक में विभागीय कार्यों के प्रगति की ङ्क्षबदुवार समीक्षा कर रहे थे। इसके साथ ही बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने पर डीपीआरओ डॉ। नीतेश भोंडेले को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खेरिया एयरपोर्ट से माल रोड का मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा कर लें। अटल आवासीय विद्यालय के बालक और बालिका छात्रावास व अन्य निर्माण कार्य 30 जून तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। देहात में पेयजल की पाइप लाइन बिछाई जा रही है हालांकि इसकी गुणवत्ता निम्न स्तर की बताई जा रही है। हैंडओवर से पहले जांच कराने के लिए निर्देशित किया। सीडीओ से इस दौरान सीडीओ ए। मनिकंडन, सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव, डीआईओएस मनोज कुमार, बीएसए प्रवीण तिवारी, सहायक श्रमायुक्त पल्लवी अग्रवाल उपस्थित रहे।

35.94 प्रतिशत परिवारों के गोल्डन कार्ड नहीं बने
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में 35.94 प्रतिशत परिवारों के गोल्डन कार्ड नहीं बनने के बारे में जानकारी मिली। इसके चलते परिवार के सदस्यों को आयुष्मान योजना में निश्शुल्क इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है। डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली को ङ्क्षचताजनक बताया।