आगरा: जिला पंचायत चुनाव में नामाकंन का अंतिम दिन होने के चलते रविवार को कलक्ट्रेट पर प्रत्याशियों की भीड़ जुटी रही। नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशियों के साथ आए समर्थकों और उनके वाहनों के चलते एमजी रोड जाम की स्थिति रही। सुभाष पार्क से कलक्ट्रेट के मुख्य गेट तक दिन भर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

फेल नजर आए इंतजाम

नामांकन का अंतिम दिन होने के चलते कलक्ट्रेट के सामने एमजी रोड पर जाम लगने की पहले से आशंका थी। इससे निपटने के लिए यातायात पुलिस द्वारा किए गए इंतजाम फेल हो गए। नामाकंन करने वाले प्रत्याशियों के साथ आए समर्थकों और उनके वाहनों से एमजी रोड पर दिन भर ट्रैफिक बाधित रहा। अधिकांश समर्थकों ने अपने वाहनों को सुभाष पार्क से कलक्ट्रेट के बीच जहां भी सड़क किनारे जगह मिली, पार्क कर दिया था। इसके साथ ही कलक्ट्रेट में जब भी किसी अधिकारी का वाहन आता-जाता तो ट्रैफिक को रोकना पड़ता। इससे एमजी रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग जाती। उधर, हाईवे पर भी खंदारी ओवर ब्रिज से टीपी नगर तक दोपहर में जाम की स्थिति रही.यहां पर वाहन चालकों द्वारा सर्विस रोड पर गलत साइड से आने के चलते जाम लगा। खंदारी और टीपी नगर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा गलत साइड से आने वाले वाहनों को रोकने पर यातायात सुचारू हो सका।