आगरा (ब्यूरो)। कलाल खेरिया निवासी अरुण कुमार ङ्क्षसह के घर के बाहर दुकान में 9 वर्ष पहले टाटा इंडिकैश कंपनी ने अपने दो एटीएम लगाए थे। गुरुवार रात बदमाश शटर को सब्बल से उठाकर अंदर घुसे। एक एटीएम को उठाकर गाड़ी में लेकर भाग गए। इसी बीच आवाज सुनकर अरुण ने बाहर आकर देखा तो केबिन से एक एटीएम गायब था। उन्होंने पुलिस चौकी जाकर घटना की सूचना दी।

पुलिसकर्मियों की मिली लापरवाही
एटीएम तोरा पुलिस चौकी से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है। रात में करीब दो बजे के आसपास पुलिस को बदमाशों द्वारा एटीएम उखाडऩे की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, सीओ सदर कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि पुलिसकर्मियों द्वारा गश्त के दौरान वाहनों के हूटर और टॉर्च लाइट का प्रयोग नहीं किया गया। लापरवाही पर तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।

इन पर गिरी गाज
- रोहित कुमार, तोरा चौकी इंचार्ज
- संतोष कुमार, कांस्टेबल
- कुलदीप, कांस्टेबल

"बदमाश टाटा इंडिकैश का एटीएम ले गए हैं। इसमें 8.20 लाख रुपए थे। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बदमाशों के सुराग मिले हैं."
- सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी