- जीटी रोड स्थित केनरा बैंक की शाखा को बनाया निशाना

- कैश के साथ पौने दो किलो आभूषण लूट ले गए

आगरा/एटा। शहर की जीटी रोड स्थित केनरा बैंक में सोमवार को दोपहर 2.45 बजे सशस्त्र बदमाशों ने बड़ी डकैती को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरों का सेटअप तहस नहस कर दिया। 25 मिनट तक बदमाश बैंक के अंदर रहे। दो दर्जन बैंक कर्मियों और ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेकर आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने 30 लाख रुपये नकद और पौने दो किलो सोने के आभूषण लूट ले गए।

नहीं थे मैनेजर और गार्ड

बदमाश लूट के सामान को चार बड़े बैगों में लेकर गए। जबकि सायरन बजने से नोटों के दो बोरे बैंक के अंदर गेट पर छोड़ गए, जिनमें 23 लाख रुपये थे। घटना के बाद पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में कुछ सुराग मिले हैं। खास बात यह कि बदमाशों ने बैंक के बाहर का गेट भी बंद नहीं किया था। सूचना मिलने पर एसएसपी अजय शंकर राय समेत कई पुलिस अधिकारी बैंक पहुंच गए। जिस वक्त बैंक के अंदर वारदात हुई, उस वक्त बैंक मैनेजर आनंद गर्ग बैंक के अंदर नहीं थे। गार्ड भी कहीं चला गया था।